एमजीएसयू का शैक्षणिक भ्रमण दल अजंता एलोरा के लिये हुआ रवाना

कुलपति सिंह, कुल्सचिव व छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने दिखाई बस को हरी झंडी

बीकानेर।एमजीएसयू का शैक्षणिक भ्रमण दल शुक्रवार सुबह अजंता एलोरा के सात दिवसीय टूर के लिये रवाना हुआ। टूर प्रभारी इतिहास विभाग की डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि ड्राइंग एन्ड पेन्टिंग विभाग के बैनर तले आयोजित हो रहे शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में पाठ्यक्रम में निहित अजंता एलोरा गुफाचित्रों का विद्यार्थी व्यावहारिक अध्ययन करेंगे व लोकेशन पर बैठकर विभिन्न कोणों से स्केच बनाकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे।
कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, कुल्सचिव अरुण प्रकाश शर्मा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, उपकुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा व छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने बस को हरी झंडी दिखाकर टूर को रवाना किया।

You missed