-पेपर लीक के आरोपी भूपेंद्र सारण को ईडी ने उठाया, ढाका की तलाश जारी

जयपुर,(हरीश गुप्ता )। राजस्थान के बेरोजगारों के साथ छलावा करने वाले पेपर लीक के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। अब सुरेश ढाका की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है।
सूत्रों की मानें तो ईडी ने सुरेश ढाका की पकड़ के लिए इतनी टीमें फैला दी है कि ढाका पाताल में भी हो, तो जल्द ही जद में होगा। भूपेंद्र सारण से पूछताछ शुरू होने वाली है। ईडी यह जानना चाहती है कि पेपरलीक की चेन में और बीच की कड़ी कौन-कौन है। ईडी की इच्छा है कि ढाका व सारण से एक साथ व क्रॉस पूछताछ की जाए। इसी कारण ढाका की तलाश में कई टीमें रवाना की गई है।
सूत्रों की मानें तो ढाका पर ईडी की निगाह उस समय से ही थी, जब उसकी पैरवी सिंघवी ने की थी।‌ ईडी दोनों से यह भी जानना चाहती है कि इनका आका आखिर कौन है? गौरतलब है पेपर लीक में नाम सामने आने के बाद दोनों की बिल्डिंग भी सरकार ने ध्वस्त कराई थी। दरअसल सरकार भी चाहती है ऐसे पेपरलीक मास्टरमाइंड की ऐसी तैसी होनी चाहिए।
गौरतलब है सोमवार को सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग में तीन जनों को सदस्य बनाया। इनके नामों की घोषणा के बाद एक नाम काफी विवादों में आ गया। दरअसल उस व्यक्ति ने शेखावाटी में एक बदमाश के एनकाउंटर में मौत के बाद जाति विशेष के लोगों के लिए काफी कुछ बुरा भला कहा था। राजनीतिक गलियारों में लोग इसे चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो चर्चाएं जोरों पर हैं, ‘ऐसे व्यक्ति को इस पद पर नहीं बिठाना चाहिए था।’ ‘…चुनाव में इसका बदला लिया जाएगा।’