पाली।पाली जिले के तखतगढ़ थाना के पीचवा गांव में 10 वर्षीय बालिका के साथ उसी गांव के आरोपी नरपत सिंह जोधा ने बहला-फुसलाकर बेर खाने के बहाने अपने खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया उसकी हत्या करके बच्ची की लाश को खेत में काफी दूर ले जाकर अन्य कुएं में डाल दिया जिसका जिला पाली पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
दिनांक 24 जनवरी की सांय तखतगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि पिचावा गांव की 10 वर्षीय बालिका को उसी गांव के आरोपी नरपत सिंह ने बेर खिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर अपने खेत में ले गया देर शाम तक बालिका घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने तलाश करने पर बालिका को गांव के ही नरपत सिंह जोधा द्वारा सायँ 5:00 बजे बेर खिलाने का कहकर अपने खेत में ले जाते हुए देखा
बालिका के परिजनों ने नरपत सिंह पुत्र मनोहर सिंह जोधा निवासी पिचावा के खेत में जाकर तलाशी की तो नरपत सिंह वहां मौजूद मिला तथा उस बालिका के बारे में पूछताछ की गई तो आरोपी ने बालिका के परिजनों को गुमराह करने का प्रयास किया नरपत सिंह की आचरण संदिग्ध लगने पर परिजनों ने खेत में बालिका की तलाश की इसी दौरान नरपत सिंह जोधा मौका देखकर फरार होने लगा तो बालिका के दादा ने रोकने का प्रयास किया था उस बुजुर्ग साथ हाथापाई भी की उसी दौरान आरोपी का पिता मनोहर सिंह भी मौके पर आरोपी को मौके से फरार हो गया तखतगढ़ थाना जाब्ता तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने पर खेत में बालिका उसके परिजनों को ग्राम वासियों के सहयोग से तलाश की तो खेत में कुछ स्थानों पर खून के निशान मिले घटना को गंभीरता देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमेरपुर अन्य थानों के जाब्ता मौके पर पहुंचने पर निर्देश दिए बालिका की तलाश फार्म करने पर गंभीरता से जांच करते हुए बालिका के आरोपी की तलाश जिला स्तर पर विभिन्न टीम गठित कर फालना, बाली, रानी ,जवाई बांध आसपास के कस्बों में बस स्टैंड में चौराहे पर मुख्य टीमों की तैनात की गई बालिका की तलाश सुनसान खेतों में की गई रात्रि को बालिका का पता नहीं चला
25 जनवरी को सुबह से पुलिस द्वारा बालिका की तलाश समेत आसपास के करने पर सुनसान मार्ग पर पुलिस 85 लेपोत मार्ग पर एक कुएं पर रक्त के निशान मिले तो पुलिस द्वारा ग्राम वासियों के सहयोग से कुएं में बालिका की तलाश कराई जिससे जोधपुर से मोबाइल फॉरेंसिक टीम व एम ओ बी टीम द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा भी मौके पर पहुंचकर सुबह के निर्देश पर बालिका की तलाशी कुआं में बालिका की लाश पुलिस को पानी में मिली जिससे बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु सुमेरपुर चिकित्सालय भेजा इसी दौरान मृतक बालिका के आक्रोशित परिजन एवं ग्राम वासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली द्वारा लगातार संदेश की गई उन्हें इस प्रकरण के प्रभावी कार्रवाई हेतु आश्वासन दिया इसी दौरान पुलिस की टीम द्वारा मुख्य आरोपी के पिता मनोहर सिंह जोधा को भी इस प्रकरण में दर्ज किया गया पुलिस टीम द्वारा गंभीरता से लेते हुए तलाशी के दौरान आरोपी ने उपस्थिति की सूचना पर पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी नरपत सिंह को भी इस प्रकरण में दस्तायाब कर लिया गया कि बालिका के शव को चिकित्सक मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया