हदां में रात्रि चैपाल आयोजित
बीकानेर, 11 दिसंबर। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने मंगलवार को ग्राम पंचायत हदां में आयोजित रात्रि चैपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्य पूरे नहीं करने और श्रमिकों को मनरेगा का समय पर भुगतान नहीं करने पर ग्राम सेवक और कनिष्ठ तकनीकी सहायक को जवाब तलब किया। उन्होंने पंचायत समिति में पीएमएवाई के कार्यों में ढिलाई बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तय समय में आवास बनवाने के बाद समय पर किस्त नहीं दिया जाना गंभीर लापरवाही का मामला है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 192 आवासों की स्वीकृति होने के बावजूद अब तक 37 ही पूर्ण हुए हैं और इनके लाभार्थियों को पूरा भुगतान नहीं दिया गया है यह ठीक नहीं है ।उन्होंने ग्राम सेवक सुरता राम को आगामी 3 दिनों में लाभार्थियों को पूरा भुगतान दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर यह काम तय समय तक नहीं किया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुए कार्यों का भौतिक सत्यापन करने के लिए सहायक अभियंता को टीम सहित निरीक्षण कर समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए । उन्होंने मनरेगा का भुगतान समय पर नहीं होने की शिकायत की भी जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित कार्मिकों और अधिकारियों की लापरवाही के चलते मनरेगा में भुगतान नहीं हुआ है । ग्राम सेवक और जेटीओ अगले 3 दिनों में सभी कार्यवाही पूरी करते हुए संबंधित की भुगतान राशि जारी करवाएं अन्यथा कड़ी कार्यवाई भुगतने के लिए तैयार रहें।

स्कूलों में हों पेयजल कनेक्शन
ग्राम वासियों के ग्राम पंचायत के नजदीकी स्कूलों में पेयजल कनेक्शन नहीं होने की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को आसपास के सभी स्कूलों में सर्वे करवाकर पानी कनेक्शन जल्द से जल्द देने के निर्देश दिए। उन्होंने हदां के नायकों का मोहल्ला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बने कुंड का ढक्कन लगवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह बहुत आवश्यक है और यहां कार्यरत कार्मिकों को इस संबंध में विशेष सतर्कता बरतते हुए अब तक की कार्रवाई पहले ही कर लेनी थी।
ग्रामीणों ने गांव में पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ओवरहेड टैंक निर्माण कराने की मांग की इस पर गौतम ने ओवरहेड टैंक निर्माण के लिए पीएचडी को प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों कहा कि नायकों के बास में विद्युत का डेंजर पॉइंट है साथ ही ग्राम पंचायत के कई क्षेत्रों में तार झूल रहे हैं इन्हें ठीक करवाया जाए। इस पर जिला कलेक्टर ने डिस्कॉम के अभियंता को सर्वे करवाकर समस्या का तुरंत निवारण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पालनहार, वृद्धावस्था, विधवा विकलांग सहित अन्य पेंशन योजनाओं में जो भी प्रकरण लंबे समय से पेंडिंग है उन्हें तुरंत सत्यापित करते हुए पेंशन जारी करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

क्षतिग्रस्त सड़क ठीक करने के निर्देश
जिला कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं कोलायत से हदा जिस रोड से आए हैं यह सड़क बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त है । इस रोड पर कभी भी दुर्घटना हो सकती है अतः इसका पेच वर्क कार्य शीघ्र प्रारंभ करें,। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी द्वारा बार-बार कहने के बावजूद पीडब्ल्यूडी द्वारा पेचवर्क नहीं करवाना लापरवाही का द्योतक है। उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र लोगों के नाम जुड़वाने के लिए विकास अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने उप खंड अधिकारी कोलायत को कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना में आपके पास जिले में सबसे ज्यादा प्रकरण पेंडिंग है इस संबंध में प्रकरणों पर निर्णय लेकर लोगों के नाम जोडें। ग्राम पंचायत में आवारा पशुओं से हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए उन्होंने ग्राम पंचायत के माध्यम से गौशाला बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश विकास अधिकारी को दिए। ग्रामीणों ने बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग की। चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने फसल खराबा, टिड्डी से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने , स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों का भुगतान करवाने, अतिवृष्टि में क्षतिग्रस्त आवासों का भुगतान करवाने तथा गांव में जल वितरण व्यवस्था में सुधार की मांग की। इस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं पर प्राथमिकता से सुनवाई करते हुए समाधान करने के निर्देश दिए।

रात्रि चैपाल में कोलायत पंचायत समिति के पूर्व प्रधान रघुनाथ सिंह भाटी, सरपंच डिंपल कंवर, जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र पाल सिंह, एसडीएम प्रदीप कुमार चाहर, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास शारदा चैधरी, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल डी पंवार, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी दीपक बंसल सहित विभिन्न अधिकारी और ग्रामवासी मौजूद थे।