मोतिहारी ,अनमोल कुमार
मोतिहारी जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत एक महिला लगातार बीमार रहती थी l काफी इलाज के बाद भी उसकी बीमारी जब दूर नहीं हुई तो गांव का एक ओझा तांत्रिक इंदल साहनी ने उसके परिजनों से कहा कि झाड़-फूंक के बाद बीमारी दूर हो जाएगी । स्थिति से परेशान परिजनों ने झाड़-फूंक के लिए तैयार हो गया l तांत्रिक ने झाड़-फूंक के लिए 10000 नकद लिए और औरत को श्मशान घाट ले गया । परिजनों को दूर रहने के लिए कहा और सुनसान जगह पर ले जाकर बीमार महिला की अस्मत लूटने का प्रयास किया विरोध करने पर चाकू का भय दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया l देर होने पर जब परिजन वहां पहुंचे तो अस्त-व्यस्त अवस्था में अपनी बहू को देखा जबकि तांत्रिक 10 हजार लेकर फरार हो चुका था । महिला ने जो अपने सास-ससुर को अपनी व्यथा सुनाई तो थाने में इसकी शिकायत दर्ज की गई l पुलिस तहकीकात में लग गई है ।

