सवांददाता, के,के,कुशवाहा

आगरा। लगभग 6 महीनों के बाद सोमवार को देसी विदेशी सैलानियों की मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार की हसरतें पूरी हुई। अनलॉक के बाद सोमवार को खुले ताजमहल व आगरा किला में कोविड 19 की सभी गाइड लाइन्स को लागू किया गया। सभी पर्यटकों को सुरक्षा के लिहाज से सैनिटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा था लेकिन अनलॉक के बाद खुले ताजमहल के प्रवेश द्वार पर पहले दिन ही ताजमहल कर्मचारियों और पर्यटकों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। कर्मचारी और पर्यटकों के बीच हुई इस तीखी नोकझोंक का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ताजमहल के प्रवेश को लेकर ताजमहल के गेट पर तैनात कर्मचारियों और पर्यटकों के बीच कहासुनी हो रही है।

यह पूरा मामला ताजमहल के प्रवेश द्वार का है। बताया जाता है कि एक महिला पर्यटक अपने परिवार के साथ ताजमहल भ्रमण के लिए आई थी। उसने ऑनलाइन टिकट भी खरीद रखी थी। जैसे ही यह महिला पर्यटक अपने परिवार के साथ ताजमहल के गेट पर पहुँची। वहां तैनात महिला कर्मचारी ने थर्मल स्क्रीनिंग से पर्यटक का बॉडी टेंपरेचर नापा तो उनका टेंपरेचर अधिक था जिसको लेकर ताजमहल कर्मचारी ने इस पर्यटक परिवार को अंदर नहीं जाने दिया। इसी को लेकर एक महिला पर्यटक ताजमहल की महिला कर्मचारी से भिड़ गई। महिला पर्यटक का कहना था कि वे काफी समय से तेज धूप में लंबी लाइन में खड़े हुए हैं जिसके कारण उनकी बॉडी का टेंपरेचर भी बढ़ गया है अगर वह थोड़ी देर छाए में खड़े हो जाएंगे तो उनका टेंपरेचर नॉर्मल हो जाएगा लेकिन बॉडी स्क्रीनिंग कर रही महिला कर्मचारी ने उनकी यह बात नहीं सुनी और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया।

महिला कर्मचारी ने उनका बॉडी टेंपरेचर दोबारा चेक करने की बात को नहीं माना जिससे प्रवेश द्वार पर खड़े ताजमहल कर्मचारियों की पर्यटक महिला से नोकझोंक हो गई। इस दौरान महिला पर्यटक ने महिला कर्मचारी से अभद्रता भी कर दी लेकिन वहां मौजूद ताजमहल कर्मचारियों ने महिला पर्यटक से दो टूक कहा कि अगर आपका बॉडी टेंपरेचर अधिक है तो वह किसी भी कीमत पर प्रवेश नहीं देंगे।