➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
बीकापुर/अयोध्या/ लूट,पुलिस पर जानलेवा हमला ,अपराध करने के अभ्यस्त, तीन कुख्यात अपराधी को प्रभारी निरीक्षक व उनके हमराही सिपाही क्षेत्र के भाषण के दौरान सूचना मिलने पर अपराध करने का मामला संज्ञान में आया है।

बीकापुर प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद उपाध्याय अपने हमराही सिपाही शैलेश कुशवाहा ,गौरव कुमार, जीप चालक अनुज कुमार सिंह के साथ चौरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण और अपराध रोकथाम के लिए निकले हुए थे इतने में सूचना मिली की 3 कुख्यात अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हैं तीनों अपराधी में गैंग का सरगना रामचरित यादव पुत्र रामपाल निवासी रामपुर प्रताप थाना हैदरगंज, दीपक यादव पुत्र शिव बहादुर यादव ग्राम खोजो पुर थाना हैदरगंज, संदीप सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी गरौली थाना हैदरगंज, जो अपराध करने के आदी है इनके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 547 /17 धारा 392 व 411 लूट का ₹5000 नगद बरामद , मुकदमा अपराध संख्या 48/18 धारा 147 148 149 307/34 के तहत मुकदमा पहले से दर्ज है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 642/19 धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।