बीकानेर।गांधी विद्या मंदिर सरदारशहर ,जिला प्रशासन बीकानेर तथा कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी बीकानेर द्वारा आयोजित कोरोना नियंत्रण अभियान बीकानेर शहर के अंतर्गत शहरी परकोटे के केन्द्र 39 मोहता चौक और केंद्र 40 जुगल भवन पर आयुर्वेदिक काढा पिलाया गया। तीसरे दिन कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी के राजुकमार किराडू के नेतृत्व में मौहल्ला विकास समिति मोहता चौक के गिरधर जोशी और बबला महाराज द्वारा मोहता चौक और जुगल भवन के बूथ के आस पास के सभी चौकों में मोबाइल वैन के माध्यम से गली – गली ,घर – घर सर्वजवरहर आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया। मोबाइल वैन को राजकुमार किराडू ने रवाना किया । भारत स्काउट एंड गाइड के श्रवण सिंह और गणेश गिरी तथा मोहता चौक के कार्यकर्ता आसीष जोशी, लक्ष्मीकांत जोशी, रूपेन जोशी, तनुज, पंकज भादाणी राजेश आचार्य और वार्ड नं 59 के पार्षद प्रतिनिधि दुर्गाशंकर व्यास, श्याम भा , गोपाल आचार्य, केदारनाथ अग्रवाल आदि द्वारा सहयोग किया गया ।
अभियान में रोटरी क्लब, रोट्रक्ट, इनरव्हील, आॅवर फोर नेशन सहित विभिन्न संस्थाओ के सदस्यों ने भी भागीदारी निभाई।
उधर करोना नियंत्रण अभियान में पूरे बीकानेर में विशाल निशुल्क सर्व ज्वर हर काढ़ा वितरण शहर करें सभी प्रमुख स्थानों पर बुथआयुर्वेद विश्व गांधी विद्या मंदिर सरदार शहर एवं कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी तथा राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाईड के संयुक्त तत्वावधान में 3 दिन का निशुल्क सेवा बुधवार को अभियान को शुरू किया गया था आज इस सेवा कार्य का अन्तिम दिवस है जिसमें कोटगेट केन्द्र पर अल सुबह से काढा पिलाने का कार्य शुरू किया गया इस अवसर पर उमा सुथार ,भावना धवन , कर्मवीर धवन ,चंद्र प्रकाश सुथार, रूपेश, अर्चना तथा स्काउट मास्टर रमेश कुमार मोदी मोदी आदि ने लगातार दिन से सेवा कार्य करके एकता मानवता की दी है कोटगेट केन्द्र पर लगभग 2000 से अधिक लोगों को काढा पिलाया गया