– कार्यक्रम स्टार कला केन्द्र के तत्वावधान मे आयोजित हुआ

बीकानेर। लता मंगेशकर के 92 वें जन्मदिन के अवसर पर शहर के स्थानीय आनंद निकेतन भवन हॉल में बीकानेर के स्टार कला केंद्र द्वारा एक शानदार पुरानी फिल्मों के गानों का कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद अलका डोली पाठक , कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने की, इस अवसर पर अतिथियों एवं सभी कलाकारों के द्वारा केक काटा गया। और लता मंगेशकर द्वारा गाये पुरानी हिंदी फिल्मों के गानों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के आयोजक सिराजुद्दीन खोखर ,अनीश खरादी एवं अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम में 5 कलाकारों का सम्मान किया गया जिसमें महिला कलाकार रितु सोनगरा ,गोपा मंडल, मंजू गोस्वामी ,मुमताज बानो, वैष्णवी श्रीमाली, गरिमा पंडित ओर साथ मे सभी कलाकारों,पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। जिसमें कलाकारों में अहमद हारून कादरी ,एम रफीक कादरी, ख्वाजा हसन कादरी, गोपाल सोनी, कुमार बीएम हर्ष ,कुमार महेश किराडू डॉ हिमांशु धादीच, कमल श्रीमाली, इस्माइल अजमेरी ,जहीर चंदवानी, जवाहर जोशी ,रविंद्र जैन, नवल गोयल ,राजेंद्र परिहार, शैलेंद्र चौहान, रवि चौहान ,विक्की सैनी(बॉस), पिंकी, विमल किराडू ,श्यामसुंदर सांखला ,शंकर सुथार, योगेंद्र जांगिड़ पत्रकार के.के. सिंह , सैय्यद अख्तर भाई शामिल रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम मे मौजूद सभी कलाकारों ने लता जी के गाये गानों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया आभार अनवर अजमेरी ने जताया।