बीकानेर।रविवार को गोगागेट स्तिथ माली समाज भवन में माली समाज की बैठक रखी गयी।
जिसमे सर्व सम्मति से समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा माली समाज मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर के जिलाध्यक्ष के रूप में तेजकरण गहलोत को चुना गया।
इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि समाज द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का वे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।
बैठक के दौरान उपमंहापौर राजेंद्र पंवार, सांगीलाल गहलोत, पंकज गहलोत, दिनेश कच्छावा, पवन गहलोत, अशोक गहलोत, कैलाश गहलोत, सुरेश सोलंकी, कमल सोलंकी, जितेश गहलोत,जीतू बीकानेरी, प्रदीप कच्छावा, नेमीचंद गहलोत, अंकित तंवर, दीपक गहलोत,आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।