नोखा, (सुरेश सुरणा )।क्रांतिकारी आचार्य श्री भिक्षु का 296 वां जन्मदिन एवं 264 वां बोधि दिवस तथा महिला मंडल का शपथग्रहण समारोह शासन गौरव साध्वी श्री राजीमती जी के सानिध्य में मनाया गया। शासन गौरव साध्वी श्री राजीमती जी ने आचार्य भिक्षु के जीवन वृत्त के बारे में जानकारी दी। तथा कहा महिलाऐं राष्ट्र की विरासत है युवक परिषद द्वारा मंगलाचरण हुआ। साध्वी श्री संवेग श्री जी ने श्रद्धांजलि गीतिका प्रस्तुत की नोखा नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल जी भुरा ने नवमनोनीत अध्यक्षा श्रीमती मंजू बैद को अपनी टीम के साथ दायित्व बोध की शपथ दिलाई तथा अपनी शुभकामनाएं दी।सभा मंत्री श्री इन्द्र चन्द जी बैद (कवि) शुभकामनाएं दी तथा विश्वास दिलाया कि कोई भी काम करो हम आपके साथ है। निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती कुसुम छाजेड़ ने अपने कार्यकाल में सहयोगी रही कैबिनेट, कार्यकारिणी तथा सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।नई टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।

अध्यक्ष मन्जु बैद ने कहा अनुशासन,विनय, और समर्पण हमारे मंडल की विशेष विरासत है मैं उसी के अनुसार अपनी बहनों के साथ मिलकर कार्य करती रहुं यही मन की अटूट भावना है वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती जयश्री भुरा , उपाध्यक्ष निर्मला सेठिया, मंत्री प्रिती मरोठी, सहमंत्री सुमन मालु,कोषाध्यक्ष दुर्गा लूणिया, प्रचार प्रसार मंत्री सीमा घिया, कन्या मंडल संयोजिका मधु पारख, कन्या मंडल प्रभारी मोनिका भुरा बने।सभा अध्यक्ष श्री हडमान मल जी ललवानी, युवक परिषद अध्यक्ष श्री रुपचंद जी बैद,मनोज घीया,लाभ चंद छाजेड़ मांगी लाल जी संचेती पुष्पा देवी पारख, कमला मरोठी, बिंदु देवी लुणावत आदि बधाई दी। साध्वी श्री प्रभात प्रभा जी ने तथा कुसुम छाजेड़ ने व्यवस्थित संयोजन एवं मंत्री प्रिती मरोठी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।