बीकानेर।कोरोना जैसी भयंकर महामारी से सुरक्षा करने वाले डॉक्टरों की रक्षा करना हमारा फर्ज है फर्ज को समझते हुए तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर की अध्यक्ष शांता भूरा एवं मंत्री प्रेम नौलखा ने 40 पी. पी. आई.किट मेडिकल कॉलेज में
कोरोना टीम के हेड डॉ. संजय कोचर के सुपुर्द किए तथा 50 पीपीआई किट तुलसी कैंसररिसर्च सेंटर के हेड डॉ. बरडिया के सुपुर्द किए l इस अवसर पर वहां उपस्थित सभी डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों ने संस्था का आभार प्रकट किया ।