बीकानेर,15 मई। गंगाशहर तेरापंथ समाज के वरिष्ठ श्रावक व तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमर चंद सोनी की धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला देवी सोनी का शनिवार की सुबह 6. 30 बजे निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा सुबह 10. 05 बजे निवास स्थल से पुरानीलेन स्थित ओसवाल शमशान भूमि पर अंतिम संस्कार किया गया। आप पिछले चंद दिनों से अस्वस्थ हो गयी। कोविड जांच भी नेगेटिव थी। पेटदर्द के चलते जांचे हुयी तो पता चला की लीवर डेमेज हो चूका था।
डॉ आशिष जोशी , डॉ संजय लोढ़ा सहित चिकित्सकों ने बहुत प्रयास किये। पुनः तीन दिनों से पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा था परन्तु विधि की विडंबना व प्रकृति के आगे किसी का जोर नहीं चलता वो आज अलसुबह हम सबको अलविदा कह गयी। पुत्र उमेश सोनी व परिजनों में पौत्र दिनेश सोनी , भरत सोनी सहित सभी लोगों ने सेवा श्रुसेवा व प्रयास में कोई कमी नहीं छोड़ी। सुशीला देवी मांगीलाल जी छाजेड़ की पुत्री थी तथा मुनिश्री राजकुमार जी की बहन थी । बहुत ही सरलमना व हंसमुख स्वभाव की धार्मिक प्रवति की श्राविका थी. अपने पीछे पुत्र , पुत्रवधु व पौत्र को छोड़ गयी।