_ रिपोर्ट अनमोल कुमार
बिहार के गया जिला विष्णुपद मंदिर परिसर में एक युगल प्रेमी ने बिना बैंड बाजा शहनाई और बराती के ही शादी रचा ली। दो युगल प्रेमी वाहन से उतरे और 20 मिनट में चट मंगनी पट विवाह के तर्ज पर शादी रचा ली। वर समीर राज और वधू रितिका सिंह ने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ईश्वर को साक्षी मानकर एक दूसरे को वरमाला पहनाया। वर द्वारा वधू के मांग में सिंदूर भरकर विवाह का रश्मि पूरा हुआ। कोरोना काल में मंदिर बंद रहने का दरवाजे पर ही माथा टेक कर कुछ भिखारियों को दान देते हुए घर वापस चले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर वधु लड़का के माता-पिता एक अन्य इस समारोह में शामिल थे। यह भी पता चला कि 4 साल पूर्व पढ़ाई के दौरान एक कोचिंग मैं ही दोनों प्रेम के रंग में रंग थे। और आज मौका मिलते हैं वैवाहिक सूत्र में बंध गए।