*हावड़ा* श्री भैरुं अष्टमी के अवसर पर श्री तोलियासर भैरुं बाबा (रिसड़ाधाम) का पंचदश वार्षिकोत्सव बाँधाघाट के समीप सलकिया स्कूल रोड स्थित श्याम गार्डन में धूमधाम से मनाया गया। धार्मिक स्थल भैरुं बाबा के जयघोष से बार बार गूंजता रहा। करीब 21 घंटे व्यापी इस आयोजन में बाबा के भव्य दरबार में भक्तों ने माथा टेका और गुरुजी श्री श्रीचंद जी मारू के सानिध्य में विशेष हवन में हिस्सा लिया। भव्य दरबार में इस बार माँ दुर्गा, माँ लक्ष्मी , माँ सरस्वती,52 भैरुजी,गौरा भैरुजी,बाँया माता जी और गणेश भगवान् भी विराजमान रहे।

कार्यक्रम का आयोजन श्री तोलियासर भैरुं बाबा (रिसड़ाधाम) भक्त मंडल की ओर से किया गया एवं गुरुजी श्री श्रीचंद जी मारू के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नयनाभिराम श्रृंगार , सवामणी, छप्पनभोग, अखंड ज्योत, महाआरती, मनमोहक नृत्य नाटिका के साथ भजन गायकों द्वारा बाबा के भजनों की अमृत वर्षा ने सभी भक्तों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विधायक वैशाली डालमिया अतिथि रही। दीप प्रज्वलन के लिए प्रकाश दुगड़ (बैजू चौक), दिनेश बजाज (चेयरमैन WBTIDC), समाजसेवी स्वपन बर्मन, ओमप्रकाश भरतिया (गंगेज गार्डन), सुरेश अग्रवाल (स्वास्तिका साड़ी), अशोक अग्रवाल, मनोज-आशीष कोठारी मौजूद,रहे। इसके अलावा चतुर्भुज-सुरेश कुल्थिया, हंसराज बैद, सुमन-हेमंत लूणिया, जीतेन्द्र-अंकित सुराणा,सुनील-मनीष झंझरीया,संजय झुनझुनवाला,सुनील झुनझुनवाला,डॉ विनोद अंचलिया,विष्ष्णु प्रसाद साव,निर्मल मिश्रा, सम्पतमल बच्छावत,गोपाल तिवारी,भरतिया परिवार,प्रदीप बेंगाणी,मिठू सेठिया,दीपक निगानिया ने माथा टेक कर बाबा के दर्शन किये और गुरूजी श्री श्रीचंद जी मारू द्वारा विशेष हवन में आहुति दी। भजन गायकों ने बाबा के दरबार में भजनों की अमृत वर्षा की। नम्रता करवा (मुम्बाई), देवेंद्र बेगानी, नरोत्तम रंगा (बीकानेर), श्रीराम मेहरा,मधुसूदन शर्मा, गुलशन शर्मा, नवीन नौलखा, सच्चिनानंद पारीक और ललित बोरड़ ने अपने भजनों पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। विशेष महाआरती व मंगलआरती रिसड़ाधाम सेनावाहिनी की ओर से की गयी। गुलशन शर्मा की ओर से नृत्य नाटिका का भव्य आयोजन किया।श्रीराम मारु ने बताया कि नृत्य नाटिका को भक्तों ने खूब सराहा।

मध्य रात्रि में भैरुं बाबा के जन्म उत्सव के लिए उन्हें पालकी में बैठाकर दरबार में लाया गया एवं दरबार में सजे झूले पर बैठाया गया। इस झूले को झुलाने के लिए बाबा भक्तों का तांता लगा रहा। बाबा के जन्मदिन पर केक व टॉफी का भोग लगाया गया जिसे भक्तों में बांटा गया। कार्यक्रम में किशन गोयल व मनोज पोद्दार सहित सभी रिसड़ा सेनावाहिनी सक्रिय रहे।
इस कार्यक्रम में गुरु परिवार माँजु देवी (धर्मपत्नी),श्रीराम(पुत्र),पूनम (पुत्रवधु),मीनाक्षी(पुत्री),दिव्यांश-सूर्यांश (पौत्र) उपस्थित रहे।
श्री भैरव बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट की और से कार्यक्रम में सेवा प्रधान दी गई।