सूरत 10 मार्च 2021। प्रेक्षा फाउंडेशन,जैन विश्व भारती, लाडनूं के तत्वावधान में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, पर्वत पाटिया, सूरत द्वारा 5 से 7 मार्च,2021 तक त्रिदिवसीय आवासीय प्रेक्षा प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक राजेंद्र मोदी, इंदौर,के निर्देशन में किया गया। इस शिविर में 26 प्रशिक्षुओं नें लेवल 1 की परीक्षा (लिखित एवं मौखिक) दी, जिनमे बड़ोदरा, अंकलेश्वर (गुजरात) एवं रत्नागिरी (महाराष्ट्र) से 1-1 प्रशिक्षु शामिल थे। शिविर में लेवल 1 के सिलेबस का सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण, revision,एवं जिज्ञासा समाधान विभिन्न सत्रों में कराया गया। शिविर में एवं लगभग ढाई महीने पहले से तीन केंद्रों पर चले सघन प्रशिक्षण में गौतम चंद गादिया, मनोज सुराणा, रेणु बैद, संगीता भन्साली, श्वेता रामपुरिया, सन्ध्या रायसोनी, डॉ माया बेन, निल्पा परीख एवं प्रभा जैन आदि प्रशिक्षकों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

यथासंभव दिनचर्या एवं आहार-विहार का क्रम लाडनूं शिविर के अनुरूप रखने का प्रयास किया गया। मोदी ने सूरत के प्रशिक्षकों के कार्य की सराहना की और आगे भी इसी प्रकार कार्य करने की प्रेरणा दी। सात मार्च को level-2 के प्रशिक्षुओं के लिए कक्षा आयोजित हुई जिसमें राजेंद्र मोदी ने प्रशिक्षण दिया एवं जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। प्रेक्षा केंद्र, तेरापंथ भवन, पर्वत पाटिया के साधक-साधिकाओं ने भी शिविर में सहभागिता दर्ज की। व्यवस्था पक्ष का संपूर्ण कार्य तेरापंथी सभा के अध्यक्ष प्रेक्षा प्रशिक्षक कमल पुगलिया एवं उनकी टीम तथा युवक परिषद् की टीम ने पूर्ण निष्ठा एवं उत्साह से संभाला।