-त्रिपुरा के सीएम डॉ माणिक साहा ने फोर्टी के साथ किया संवाद
जयपुर।त्रिपुरा 35 साल कम्युनिष्ट शासन के कारण पिछड़ गया था, जिसे अब केंद्र और राज्य में बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने विकास के राह पर ला दिया है। पहले वामपंथी सरकार इंडस्ट्रियल डवलपमेंट और बिजनेसमैन को समाज के शत्रु के तौर पर पेश करती थीं, लेकिन कोई भी देश और प्रदेश व्यापार उन्नति के बिना आगे नहीं बढ़ सकता है। यह कहना है त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा का । गुरुवार को सीएम साहा ने फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री( फोर्टी ) के संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इसमें फोर्टी के संरक्षक सुरजाराम मील, आईसी अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, सलाहकार एन के गुप्ता , मुख्य सचिव नरेश सिंघल और गिरधारी खंडेलवाल, श्रवण पारीक, नीलम मित्तल के साथ उद्योग और व्यापार के विभिन्न सेक्टरों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने राजस्थान के उद्योगपतियों को त्रिपुरा में निवेश और व्यापार के लिए आमंत्रित किया। उनका कहना है कि त्रिपुरा में व्यापार के लिए आने वाले राजस्थानियों को सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा। सरकार ने त्रिपुरा में कई निवेश प्रोत्साहन योजनाएं बनाई हैं। सुरजाराम मील ने मुख्यमंत्री की सहजता की सराहना करते हुए फोर्टी का डेलीगेशन त्रिपुरा ले जाने की घोषणा की। आईसी अग्रवाल ने कहा कि उनकी कंपनी जीनस पहले से त्रिपुरा में व्यापार कर रही है, उनका अनुभव बेहतर रहा है। त्रिपुरा को समुद्री पोर्ट से जोड़ने के प्रयास हो रहे हैं, जो त्रिपुरा के व्यापार को नई दिशा देगा। सुरेश अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ियों ने विषम परिस्थितियों में नॉर्थ ईस्ट राज्यों में अपने व्यापार के माध्यम से विकास में सहयोग किया है। अब त्रिपुरा सरकार यदि सहयोग करेगी तो राजस्थान के उद्योगपति विभिन्न सेक्टर में निवेश के लिए तैयार हैं।फोर्टी अध्यक्ष ने मणीपुर में जारी हिंसा और तनाव पर चिंता भी व्यक्त की। कार्यक्रम में सवाल- जवाब सत्र भी रखा गया, जिसमें प्रदेश के उद्यमियों ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से सीधे सवाल किए। जिसका मुख्यमंत्री ने सहजता से जवाब दिया । फोर्टी मुख्य सचिव नरेश सिंघल ने कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन किया ।