बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-जिले के त्रिवेणीगंज में लॉकडाउन के दौरान भीड़ को रोक पाने के प्रशासन के तमाम प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं। किसी न किसी तरह भीड़ एकजुट हो रही है और लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। जिसका तस्वीर आपको स्क्रीन पर दिखा रहे है।सब्जी बाजार, बैंक, राशन की दुकान,सब्जी मंडी में सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा।

न ही लोग मास्क लगाकर आ रहे हैं। लॉकडाउन के बाद से ही केंद्र और प्रदेश की सरकारें लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रही हैं। लेकिन त्रिवेणीगंज में इसका पालन पूरी तरह नहीं हो पा रहा। लॉकडाउन -4 के बाद सोमबार को शुरू में बाजार में भारी भीड़ उमड़ी। बाजार में दुकानदार तथा सब्जी विक्रेता तक मास्क नहीं लगा रहे हैं। दूसरी ओर, बैंक के बाहर लाइनें लगी हैं, लेकिन सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा। बैंक के बाहर लोग बिना मास्क लगाए बहुत नजदीक खड़े थे।जबकि जिले में लगातार पोजेटिव मरीज़ों की संख्या में इजाफा हो रहा है।