प्रशांत कुमार/सुपौल(ओम एक्सप्रेस ब्यूरों)
सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना ईलाके के पतरधट्टी वार्ड नम्बर 10 से शराब पीने के आरोप में कल गिरफ्तार किये गये एक युवक की आज थाने में ही
शराबबंदी के बाबजूद त्रिवेणीगंज में जहरीली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री लगातार फलफुल रहा है।जो शराबी के बीमार होने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है।त्रिवेणीगंज थाना के पतर्घट्टी वार्ड नम्बर 10 निवासी सुरेंद्र सरदार को त्रिवेणीगंज पुलिस ने नशे की हालत में उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.जिसके बाद उसे थाने लाया गया।जहां उसे मुँह से खुन निकलने लगा और शरीर में बढते कंपन को देखते हुए त्रिवेणीगंज पुलिस ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया.जहां से बेहतर ईलाज के सदर अस्पताल सुपौल रैफर कर दिया गया है.वही उसकी पत्नि रीता देवी का कहना है कि ईलाके में लगातार शराब बेची जा रही है,जिसकी वजह से ये घटना सामने आयी है।