

पटना,रिपोर्ट अनमोल कुमार। गंगा देवी महिला महाविद्यालय के सभागार में नेहरू युवा केंद्र पटना के द्वारा कौशल विकास दिवस के उपलक्ष में खाद्य प्रसंस्करण पर कौशल आधारित उद्यमिता कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मनी वाला, प्रोफेसर सजला शैल ,नमामि गंगे पटना के जिला परियोजना पदाधिकारी श्री दीपेंद्र मणि ,श्रम शक्ति की सचिव श्रीमती उषा तिवारी, कार्यक्रम संयोजक श्री अंकेश कुमार एवं आंचल कुमारी ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में 30 प्रशिक्षणार्थियों को खाद्य प्रसंस्करण पर कौशल आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण दिया जाएगा जो कि मार्च तक चलेगा इस प्रशिक्षण में जैम ,जेली ,स्क्वायर विभिन्न प्रकार के आचार ,मुरब्बा आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज के कार्यक्रम में गंगा देवी महिला महाविद्यालय की प्रोफेसरों के अलावा 60 छात्राएं भी उपस्थित थीं ।