बीकानेर-ओम एक्सप्रेस न्यूज-देहात कांग्रेस द्वारा कोर्ट गेट थाना अधिकारी धर्म पूनिया का अभिनंदन किया गया है। 17 मई से बीकानेर शहर में लंबे अरसे से लॉक डाउन है। अंदरूनी इलाकों में महाकृषि भी है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा में कोटगेट पुलिस ने थाना अधिकारी धर्म पूनिया के नेतृत्व में निष्ठा व लगन एवं दिन रात मेहनत करके मानवता के प्रति सराहनीय कार्य करने पर देहात कांग्रेस कमेटी के द्वारा कोटगेट थाना अधिकारी धर्म पूनिया का भव्य स्वागत किया गया। देहात कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक और जिला कांग्रेस सेवा दल के पूर्व शहर अध्यक्ष फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया है।
रानी बाजार उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री प्रेम रतन जोशी ने थाना अधिकारी धर्म पूनिया का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। पारीक व व्यास और जोशी ने कहा कि गत दिनों महामारी के कारण प्रत्येक दिवस और मजदूर के पाक पहुंचकर श्री धर्म पूनिया ने उन्हें भोजन की व्यवस्था करवाई यहां तक कि इस दौरान उन्हें एक वृद्धा की बेबसी को ध्यान में रखते हुए उसे टिफिन तक की भी व्यवस्था करवा कर मानवता का अद्भुत परिचय दिया है। इसके साथ ही समस्त अपने पूरे क्षेत्र में वोट की केंद्र पुलिस ने रात दिन अपने घर से दूर रहकर सेवा की पारीक ने कहा कि ऐसे अधिकारियों को सम्मान देकर उनका मनोबल बढ़ाना ही मुख्य उद्देश्य इस अवसर पर महासचिव रवि कुमार अजय भटनागर आशा स्वामी योगेश पालीवाल आदि अनेक जनों ने भी स्वागत किया है।