-पांच लाख रुपया लूट और व्यवसायी को गोली मारने के मामले।

बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस ब्यूरों- जिले के प्रसिद्ध किराना के थोक व्यवसायी राजू अग्रवाल के भाई से हथियार के बल पर 5 लाख रुपया लूट और व्यवसायी को गोली मारने के मामले का सुपौल पुलिस ने खुलासा किया है।वही प्रसिद्ध व्यवसायी के साथ हुए लूट की घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक सुपौल द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था ।

जिसमे 2 डीएसपी और 2 इंस्पेक्टर शामिल थे।एसआईटी ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर लगातार छापेमारी कर कुख्यात अपराधी सोनू यादव को लूट के 10 हजार रुपया और हथियार के साथ गिरफ्तार कर लूट की घटना का उद्भेदन किया हैं । सुपौल के राघोपुर थाना में वीरपुर एएसपी रामानंद कौशल ने प्रेस वार्ता कर लूट के गिरोह का खुलासा किया।बतादे की 24 मई की देर शाम जिले के प्रसिद्ध थोक व्यवसाई संतोष अग्रवाल दुकान बंद कर अपने घर गणपतगंज लौट रहे थे,घर लौटने के दौरान हथियार से लैस 2 बाइक सवार 4 अपराधी ने व्यवसाई संतोष अग्रवाल से रुपया से भरा बैग लूटने की कोशिश किये.व्यवसाई द्वारा लूट का विरोध करने पर अपराधियो ने 3 राउंड गोली चलाया,जिसमे एक गोली व्यवसायी के स्टाफ के मुह में जा लगी।अपराधी रुपया भरा बैग लेकर भाग निकले थे।