बीकानेर, (ओम एक्सप्रेस )। धार्मिक स्‍थल पर हुए निर्माण का विरोध करने वाले 70 लोगों पर मामला दर्ज, सदर थाना पुलिस ने भुटटो का चौराहा क्षेत्र में पुराने कब्रिस्‍तान के आगे बनी एक दरगाह को खुर्दबुर्द करने, तोडने, साम्‍प्रदायिक सौहार्द खराब करने सहित विभिन्‍न आरोप में हिन्‍दू जागरण मंच, विश्‍व हिन्‍दू परिषद, करणी सेना, बजरंग दल आदि संगठनों से जुडे 8 नामजद लोगों सहित लगभग 70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीकानेर में सुभाषपुरा लाल क्‍वार्टर के पास के पुलिया क्षेत्र निवासी 39 वर्षीय शानु अली पावड पुत्र हाजी आमीन अली ने 25 मई तडके 12 बजकर 16 मिनट पर पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि सोमवार 24 मई की सुबह 11 बजे आरोपियों भगवान सिंह मेडतिया, दुर्गा सिंह शेखावत, वेद व्‍यास, जेठानंद व्‍यास, तेजू माळी (विनायक मेडिकोज) , परविन्‍द्र सिंह बीदावत, अंकित भारद्वाज, पूर्व पार्षद उम्‍मेद सिंह राजपुरोहित तथा लगभग 70 अन्‍य लोगों ने भुटटो का चौराहा क्षेत्र में पुराने कब्रिस्‍तान के आगे बनी एक दरगाह को खुर्दबुर्द करने, तोडने का प्रयास किया।

परिवादी के अनुसार आरोपियों ने साम्‍प्रदायिक सौहार्द खराब करने, धर्म के आधार पर समूहों में शत्रुता फैलाने, दंगा भडकाने, राष्‍ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले लांछन और प्राख्‍यान करने, विभिन्‍न वर्गों में शत्रुता पैदा करने के कथन कहने तथा कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में भीड जमा करने का काम किया। थानाधिकारी सत्‍यनारायण गोदारा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच एसआई बेगराज को सौंपी गई है।

मजार के पास षडयंत्रपूर्वक अवैध कब्जा करने का आरोप

सदर थाना पुलिस ने भुटटों का चौराहा क्षेत्र में कब्रिस्तान के पास की दरगाह पर कोर्ट के स्टे के बावजूद अवैध रूप से निर्माण कार्य कराने के मामले में पुरानी गिन्नानी बागवानों का मौहल्ला निवासी 28 वर्षीय राजवीर सिंह राठौड पुत्र राजेन्द्र सिंह राठौड़ की रिपोर्ट पर आरोपी शानु अली, शहाबुदीन, उमरदीन, साजिद भुट्टो तथा अन्य 100-150 लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

परिवादी राजवीर सिंह के अनुसार आरोपियों ने गजनेर रोड पर महारानी कॉलेज के पास सड़क आम पर मजार के पीछे धार्मिक क्रिया कलाप की आड़ में मजार के पास षडयंत्रपूर्वक अवैध कब्जा करके कमरे का निर्माण कर लिया।

परिवादी के अनुसार अवैध निर्माण का विरोध करने पर आरोपियों ने मोहल्ले के लोगों को घातक हथियार लहराकर डराया-धमकाया। मामले की जांच सब इन्सपेक्टर बेगराज को सौंपी है।

कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्‍ल्‍घंन करने पर केस

भुट्‌टों के चौराहे के पास धार्मिक स्थल पर हुए निर्माण कार्य को अवैध बताते हुए निर्माण को प्रशासन दवारा नहीं हटाने के विरोध में विभिन्‍न हिन्‍दू संगठनों से जुडे लोगों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं व महामारी और आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्‍लघंन करने का भी मामला दर्ज किया है। एएसआई रामफूल मीणा की रिपोर्ट पर दुर्गासिह शेखावत, जेठानंद व्यास, तेजकरण, पुरुषोत्तम व 50-60 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अब तक चार मामले दर्ज

भुटटा चौराहा स्थित दरागाह पर हुए निर्माण को वैघ अवैध बताने के विवाद में सदर थाने में अब तक चार मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें दोनों समुदायों ने परस्‍पर मामला दर्ज किया है तथा दो मामले जिला प्रशासन ने कोविड काल में भीड जमा करने पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सोमवार व मंगलवार को अलग अलग दर्ज किए हैं।