बीकानेर।बी .सेठिया गली में स्थित ‘दर्जी’ द कंपलीट मेन प्रतिष्ठान का शुभारंभ संभागीय आयुक्त श्री नीरज के. पवन जी के कर कमलों के द्वारा किया गया। प्रतिष्ठान के संचालक श्री अरविंद सोलंकी एवं श्री चंद्र प्रकाश जाजड़ा जी ने बताया कि प्रतिष्ठान में शूटिंग और शर्टिंग की नवीनतम रेंज उचित एवं किफायती रेंज में उपलब्ध करवाई जा रही है साथ ही नवीनतम डिजाइन में स्टिचिंग प्रोफेशनल टेलर के द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। संस्थान का लक्ष्य है समय पर और श्रेष्ठ कार्य ग्राहकों को प्रदान करना।