– अंबेडकर पार्क में शौचालय बनाए जाने का लोगों ने किया विरोध काम कराया बंद

आगरा। ग्रामीण विधानसभा के दौरेठा में अम्बेडकर पार्क में प्रशासन द्वारा शौचालय बनाए जाने का विरोध किया। समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष रामगोपाल बघेल एवं ज़िला उपाध्यक्ष राजकुमार राठौर के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर शौचालय का काम रूकवाया। उपाध्यक्ष राजकुमार राठौर ने कहा भाजपा की सरकार जानबूझकर दलित पिछड़ों की भावनाओं से खेल रही है। लेकिन हम समाजवादी पार्टी के लोग ऐसा नहीं होने देंगे। प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रशासन ने शौचालय बनाने का प्रयास किया तो समाजवादी पार्टी जनपद आगरा नहीं बनने देगी। इस मौके पर पिछड़ा प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष राजेंद्र राठौर ,वरिष्ठ नेता वलबेन्द्र जाटव, रामनरेश यादव पार्षद, सरजू मौर्य, पम्मी राठौर, राहुल जाटव,डा मंगेश कुमार आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।