बीकानेर, 24 जनवरी। दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह शनिवार को रवीन्द्र रंगमंच पर प्रातः 11ः30 बजे आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट परिसर से रैली निकाली जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी ने बताया कि मतदाता दिवस समारोह ‘निर्वाचन साक्षरता-सशक्त लोकतंत्र’ की थीम पर मनाया जाएगा। इसके तहत प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट से रैली निकाली जाएगी। इसमें एनसीसी, एनएसएस, स्काउट और गाइड के प्रतिनिधि, उत्कृष्ट खिलाड़ी, बीएलओ, सुपरवाइजर, शारीरिक शिक्षक आदि भागीदारी निभाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम इसे रवाना करेंगे। रैली यहां से रवीन्द्र रंगमंच पहुंचेगी, जहां मुख्य समारोह होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के राजकीय कार्यालयों में मतदान से संबंधित शपथ ली गई। कलक्ट्रेट परिसर में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी ने शपथ दिलाई। इस दौरान जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल, साक्षरता एवं सतत शिक्षा के सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, कलक्ट्रेट के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रमेश तनेजा सहित कार्मिक मौजूद रहे। जिला परिषद परिसर में अधिशाषी अभियंता सुरेश खत्री ने शपथ दिलाई।