’’खेलो जान से जीतो शान से’’ खेल स्पद्र्धा में भागीदारी के लिए उत्साह, अब तक 1100 खिलाड़ियों का पंजीयन
बीकानेर, अक्टूबर। जैन यूथ क्लब की ओर से एक से 10 नवम्बर तक डाॅ.करणी स्टेडियम और जैन पब्लिक स्कूल के मैदान में ’’जैन ओलम्पिक’’ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जैन समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनके खेल कौषल को बढ़ावा देने के लिए आयोजित ’’जैन ओलम्पिक’’ का उद्घाटन ष्श्षाम चार बजे डाॅ.करणी सिंह स्टेडियम में होगा।

क्लब के सदस्य धवल नाहटा ने बताया कि ’’जैन ओलम्पिक’’ का उद्घाटन समारोह में फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य विमल चंद डागा, वरिष्ठ सुश्रावक शुभ करण सावनसुखा, बसंत नवलखा, अमित सुमित डागा, अषोक सुराणा, विनोद बोथरा, महावीर सिंह खजांची, हरबंष जैन और पारस छाजेड़ को मुख्य अतिथि होंगे।
क्लब के सदस्य प्रवीण सुराणा ने बताया कि ’’जैन ओलम्पिक’’ के तहत 1 से 3 नवम्बर तक शाम को पांच बजे से बैडमिंटन,टेबल टेनिस, कैरम व टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं डाॅ.करणी सिंह स्टेडियम में होगी। सार्दुलगंज के स्केटिंग रिंग में 4 नवम्बर को 4 बजे स्केटिंग प्रतियोगिता होगी। श्री जैन पब्लिक स्कूल मैदान में 5 से 10 नवम्बर तक 16 साल से कम आयु के जैन समाज की प्रतिभाओं की क्रिकेट तथा कबड्डी, एथेलेटिक्स प्रतियोगिता होगी । एथेलेटिक्स प्रतियोगिता कक्षा तीन से बारह तक के बच्चों की होगी।

क्लब के सदस्य ने ऋषभ मालू ने बताया कि जैन ओलम्पिक के दौरान महिलाओं, पुरुषों, युवक-युवतियों, बालक-बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जैन समाज के लगभग 1100 खिलाड़ी प्रतिभागिता निभाएंगे। सभी टूर्नामेंट रात को दूधिया रोषनी में होंगे। सभी विजेताओं को स्वर्ण,रजत व कास्य पदक से पुरुस्कृृत किया जाएगा। क्रिकेट व कबड्डी विजेताओं को ट्राॅफी प्रदान की जाएगी।