बीकानेर।महिला थाना पुलिस ने बीकानेर में पवनपुरी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 2बी-17 की निवासी ज्‍योति सुखेजा की दहेज प्रताडना की शिकायत पर ज्‍योति के पति श्रीगंगानगर में सोतिया कॉलोनी मूल के हाल तुलसी कॉलोनी निवासी दीपक तनेजा को लगभग सात माह बाद गिरफ़्तार किया है।गिरफतार आरोपी दीपक को आज रविवार 8 नवंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। महिला थाना की कार्यवाहक प्रभारी सब इन्‍सपेक्‍टर विजयश्री ने बताया कि दहेज पीडिता ज्‍योति ने इस वर्ष 18 मार्च को अपने पति दीपक, सास कमलेश, देवर सोरभ, ननद ज्‍योति व विनाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।इस मामले में शनिवार 7 नवंबर 2020 को आरोपी पति दीपक तनेजा को गिरफ़्तार किया गया है।