बीकानेर। दादा नवाब कायमा खां 602 वां शहादत दिवस पर पीबीएम हाॅसपीटल ब्लड बैंक द्वारा 111 युनिट रक्त संग्रह किया गया कायमखानी महासभा के बेनर तल्ले 111 युनिट रक्तदान कर मनाया कायमखानी डे, कायमखानी महासभा के शाहिद खान कायमखानी ने बताया कायमखानी महासभा ने विशेष दिन को कोरोना महामारी की गाइडलाइन की दिशा निर्देश के अनुरूप प्रोग्राम को व्यवस्थित रूप से किया व रक्त की कमी को देखते हुए समाज के युवा सलीम खान,शहबाज खान ने रक्तदान के समय व कायमखानी समाज के बडे बुजुर्गो ने सभी सर्व समाज के रक्तदाताओ का होसला अफजाई किया गया आबिद खान व अबरार खान ने बताया की समाज की इस्लाम बानो, जुल्फ़ेंन बानो के साथ साथ अन्य महिलाओं ने भी रक्तदान किया कायमखानी समाज सभी रकतवीरो का दिल से आभार व धन्यवाद वयक्त करता है, अयुब अली कायमखानी व रमजान खान कायमखानी, बबलु खान ने बुलंद अवाज के एक नारे से समाज मे जागरूकता लाने के लिए कहा जब बचती है अपनो की जान तब पता चलता है क्या होता हैं रक्तदान ।

रक्तदान शिविर मे मुख्य अतिथि समाज के वीर शहीद इसतयाक खान की पत्नि वीरांगना रजिया बानो रही व पीबीएम हाॅसपीटल की टीम का संचालन डाक्टर कालूराम जी के नेतृत्व मे हुआ व रक्त संग्रह किया रक्तदान के समय कायमखानी समाज के मोजिज लोग हाजिर रहे।