अलवर ,।दिगम्बर जैन संत आचार्य श्री ज्ञानभूषन मुनिराज का 1 अप्रेल को प्रातः 8.15 बजे श्रीमुनिसुवर्तनाथ दिगम्बर जैन मंदिर परिवहन नगर अलवर में मंगल प्रवेश हुआ ।
ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक अगोनिज व महामंत्री नरेन्द्र जैन रामगढ़ ने बताया कि आचार्य श्री के ससंघ सान्निध्य में दिनांक 28 अप्रेल से 3मई तक परिवहन नगर अलवर में भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित होगा । आचार्य श्री ज्ञानभूषन जी मुनिराज “रत्नाकार”का श्रीमुनिसुवर्त नाथ दिगम्बर जैन मंदिर परिवहन नगर (सूर्य नगर)अलवर मे मंगल प्रवेश होने पर सकल जैन समाज अलवर, श्रीमुनिसुवर्त वास्तलय ट्रस्ट एवं जन कल्याण विकास समिति परिवहन नगर द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ भव्य अगवानी की गई ।
आचार्य श्री की अगवानी करने हेतु गुलाब चन्द जैन अध्यक्ष पंचकल्याणक महोत्सव समिति, महावीर प्रसाद जैन अध्यक्ष अग्रवाल जैन समाज, पार्श्व कुमार जैन अध्यक्ष पल्लीवाल सेलवाल जैसवाल जैन समाज, कुलदीप बड़जात्या अध्यक्ष खंडेलवाल जैन समाज , एडवोकेट राजेन्द्र जैन अध्यक्ष बडतला जैन समाज ,विजय जैन अध्यक्ष श्री आदिनाथ जैन शिक्षण संस्थान ,अशोक जैन अध्यक्ष जन कल्याण विकास समिति परिवहन नगर, नीरज जैन कार्यकारी अध्यक्ष महोत्सव समिति,अजीत जैन अध्यक्ष आदिनाथ जैन मंदिर, कैलाश चन्द जैन अध्यक्ष शिवाजी पार्क जैन मंदिर, कैलाश खंडेलवाल, ओमप्रकाश शर्मा, महेश शर्मा सहित सैकड़ों जैन-अजैन समाज के पुरुष महिलाये उपस्थित हुई ।
आचार्य श्री एवं छुल्लिका श्री 105 ज्ञान गंगा माताजी द्वारा सभी श्रावक-श्राविकाओं को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया गया ।