– एयर एम्बुलेंस मुख्य विमान चालक जयपुर के वाशिन्दे है ।
जयपुर (दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। मुंबई एयरपोर्ट पर परसों रात जिस एयर एम्बुलेंस विमान की सुरक्षित आपात लैंडिंग हुई थी, उस विमान के मुख्य विमान चालक जयपुर के वाशिन्दे पायलट केशरी सिंह है ।
दिलेर और हर चुनौती का मुकाबला करने में माहिर मुख्य पायलट केशरी सिंह को 30 साल से अधिक विमान चालन का अनुभव काम आया। यही वजह रहीं कि एयर एम्बुलेंस विमान में सवार रोगी, उसके परिजन और क्रू दल के सदस्यों के खरोच तक नहीं आयी । केशरी सिंह की गिनती देश के जाने माने पायलट में की जाती है । केन्द्रीय उडडयन मंत्री ने केशरी सिंह की इस दिलेरी के लिए फोन कर बधाई दी है ।
जयपुर के रहने वाले पायलट कप्तान केशरी सिंह की दिलेरी, सूझबूझ से ही एयर एम्बुलेंस विमान में सवार और क्रू सदस्य सुरक्षित बचे । एयर एम्बुलेंस विमान ने नागपुर से एक गंभीर स्थिति वाले मरीज को लेकर हैदराबाद के लिए उडान भरी थी । विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद उसका एक तरफ का पहिया आसमान में ही निकल कर नागपुर हवाई अड्डा परिसर में गिर पड़ा। विमान का पहिया गिर गया और चालक को इसको कैसे पता लगा यह भी एक रोमांचक है विमान में मौजूद सूत्र के अनुसार सौभाग्य से वहां उपस्थित के जवान की नजर गिरते हुए पहिये पर पड़ गयी , उसने तुरंत विमान नियंत्रक कण्ट्रोल टावर को सूचित किया और कण्ट्रोल टावर ने विमान चालक केशरी सिंह को सूचित किया, फिर भी यह तय नहीं था की यह पहिया वास्तव मैं इसी विमान का है या नहीं।
उन्होने कहा हैदराबाद एयरपोर्ट से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गयी , लेकिन उन्होंने इमरजेंसी लैंडिंग की सुविधा नहीं होने की जानकारी दी और विमान को मुंबई ले जाने का कहा, मुंबई से संपर्क किया गया । सूत्र के अनुसार ने अगर इस विमान का पहिया गिरा है तो इसकी जांच बेहद नीची उड़ान भर कर रनवे पर की जा कर नीचे से एयरपोर्ट के अधिकारिओ द्वारा की जा सकती है ऐसा ही किया गया, विमान को 200 फ़ीट की ऊंचाई पर उड़ा कर नीचे से देखा गया , वास्तव मैं विमान का एक तरफ का पहिया गायब था ।
सूत्र ने कहा कि मुख्य पायलट केशरी सिंह ने यह सुनने के बावजूद बहुत धैर्य रखा , पहले 2 घंटे तक विमान को हवा में उड़ाते रहे उसका पेट्रोल जलने के लिए उन्होने कहा मैने मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारीयों को कहा की तरल फोम रनवे पर डाला जावे जिससे हवाई जहाज मैं आग लगने की सम्भावना कुछ कम हो सके ,लेकिन एयरपोर्ट के अधिकारियों ने अपनी असमर्थता जताई,फिर मैने अधिकारियों से कहा कम से कम 500—1000 फ़ीट के रनवे पर फोम बिछा दिया जाए ताकि इसी स्थान पर विमान को उतारा जा सके ।
मुम्बई एयरपोर्ट प्रशासन एलर्ट मोड पर तैयार हो गया, और अंततः विमान को जब सिर्फ 10 मिनट का पेट्रोल रहा , तब मुख्य पायलट केशरी सिंह ने बेली लैंडिंग, बिना पहियों के सुरक्षित उतार लिया, यह बहुत ही जोखिम भरा कार्य था। विमान मैं आग लग सकती थी , उसके टुकड़े हो सकते थे, यह एक बहुत ही हिम्मत और ध्यर्य वाला काम था ।
पायलट केशरी सिंह, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी , कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण अडवाणी ,स्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का विमान उडाया है।