जयपुर , ( ओम एक्सप्रेस )दिल्ली-अहमदबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है जो कि जल्द ही आकार लेने लगेगा. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी डीपीआर पर काम कर रहे हैं. दिल्ली से अहमदबाद का 875 किलोमीटर का फासला मात्र तीन घंटे में तय हो जाएगा. बुलेट ट्रेन का सर्वाधिक फायदा राजस्थान को होगा।

दिल्ली-अहमदबाद बुलेट ट्रेन का ट्रैक पांच नदियों के ऊपर से गुजरेगा. हाई स्पीड ट्रेन के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के कुल 875 किलोमीटर लंबे ट्रैक का 75 प्रतिशत हिस्सा अर्थात 657 किलोमीटर ट्रैक राजस्थान में होगा. राजस्थान में ट्रैक पर कुल 9 स्टेशन बनाएं जाएंगे।

यह नौ स्टेशन प्रदेश के सात जिलों में होंगे. इनमें अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर शामिल हैं।

राजस्थान में अब जल्द ही बुलेट ट्रेन की शुरुआत होने वाली है*. दिल्ली से अहमदाबाद तक चलने वाली इस ट्रेन की रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इस प्रोजेक्ट को शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी. बुलेट ट्रेन का सर्वाधिक फायदा राजस्थान को होगा।

– बुलेट ट्रेन का पूरा ट्रैक एलिवेटेड बनाया जाएगा
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अनूप अग्रवाल और सर्वे मैनेजर राजीव दत्त के मुताबिक ट्रेन के संचालन में सुरक्षा संबंधित तकनीकी कारणों से पूरा ट्रैक एलिवेटेड बनाया जाएगा. इस तरह हाई स्पीड ट्रैक भारत में पहली बार तैयार होगा. इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।