➡दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह ने किया ट्वीट, ‘यूपी में 30 विधानसभा प्रभारियों की सूची जारी’, ‘अबतक आप पार्टी में 200 प्रभारियों की लिस्टी जारी’, शीघ्र ही बाकी नामों की सूची भी जारी होगी-संजय, कानपुर देहात
कमरे के अंदर युवक का लटकता मिला शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अकबरपुर के स्वरूपपुर गांव का मामला।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी को अब हार सता रही है- अखिलेश, ‘हार के डर से बीजेपी नेताओं को उतार रही’, बीजेपी अब कांग्रेस के रास्ते पर जा रही-अखिलेश, केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा- अखिलेश, डराने-धमकाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल-अखिलेश, यूपी की वर्तमान सरकार अनुपयोगी है- अखिलेश, टेनी को सरकार क्यों बचा रही है?- अखिलेश, निषाद समाज के साथ धोखा हुआ- अखिलेश, केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से डराया जा रहा-अखिलेश, सीएम योगी यूपी के लिए अनुपयोगी हैं- अखिलेश, अजय मिश्र टेनी इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे?-अखिलेश, जनता ने सरकार बदलने का मन बना लिया-अखिलेश, निषाद समाज के साथ वादाखिलाफी की गई-अखिलेश, ‘सीएम आवास को गंगाजल से क्यों धुलवाया गया?’, गंगा सफाई के नामपर बीजेपी ने लूट की- अखिलेश, ‘पूर्व CM से आवास खाली कराने का आदेश आया था’, ‘नेता जी ने सीएम से कुछ दिन की राहत मांगी थी’, ‘लेकिन सीएम ने नोटिस देकर तुरंत खाली करवाया था’, मेरे मना करने के बावजूद नेताजी मिलने गए थे-अखिलेश, ‘गोमती नदी तट कितना सुंदर बनाया था लोग घूमते थे’, लेकिन जांच के नाम पर बर्बाद कर दिया- अखिलेश यादव, 69 हजार भर्ती के लोग लाठी खा रहे हैं- अखिलेश यादव, पेपर लीक हो रहे, टीईटी के बच्चे घूम रहे हैं- अखिलेश, लाखों लोगों को रोजगार का सपना दिखाया था-अखिलेश, किसी भी साजिश से समाजवादी रथ नहीं रुकेगा-अखिलेश, पार्टी प्रवक्ता राजीव राय के घर छापे डलवाए-अखिलेश, कितनी साजिश कर लें विजय रथ नहीं रुकेगा-अखिलेश, हमारे
➡लखनऊ- सभी फोन को सुना जा रहा है- अखिलेश यादव, हमसे संबंधित लोगों के फोन रिकॉर्ड हो रहे हैं-अखिलेश, मुख्यमंत्री खुद रिकॉर्डिंग शाम को सुनते हैं- अखिलेश, विपक्ष के नेताओं के फोन सुने जा रहे हैं-अखिलेश, ‘कुछ अधिकारी आखिरी समय में भी खुश करने में लगे’, साजिश करके फोन रिकार्ड किये जा रहे हैं- अखिलेश, सरकार के इशारे पर फोन रिकॉर्ड किए जा रहे-अखिलेश, ‘मुख्यमंत्री ने अपनी दुकानों को तोड़वा कर मुआवजा लिया’, अब वहां कॉम्प्लेक्स बनवाए जा रहे हैं-अखिलेश यादव, सरकार को बचाने के लिए छापे पड़ रहे हैं- अखिलेश, बीजेपी के केवल दिखावी रथ हैं- अखिलेश यादव, जनता बस चुनाव का इंतजार कर रही- अखिलेश, जनता ने सरकार हटाने का मन बना लिया-अखिलेश, भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है-अखिलेश यादव
➡लखनऊ- बसपा की मंडल स्तरीय विशाल जनसभा , मोहनलालगंज में बसपा की विशाल जनसभा, महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का संबोधन, सपा सरकार में 134 दंगे हुए थे- सतीश चंद्रस, दंगे होते नहीं दंगे कराए जाते हैं- सतीश चंद्र, बीजेपी और सपा मिलकर दंगे कराती है-सतीश, अब लोग बीजेपी और सपा का जान चुके-सतीश, ‘बीजेपी और सपा एक ही सिक्के के 2 पहलू हैं’, आज यूपी में खराब माहौल चल रहा-सतीश चंद्र, बीजेपी सरकार ने कोई काम नहीं किया-सतीश, यूपी में बीजेपी की कोई उपलब्धि नहीं- सतीश, अखबारों में आज सिर्फ सीएम की चेहरा-सतीश, ‘बीजेपी सरकार सिर्फ विज्ञापन में खर्च कर रही’, बीजेपी सरकार से कोई वर्ग खुश नहीं- सतीश चंद्र, उत्तर प्रदेश में महिला अपराध में बढ़ा है-सतीश चंद्र, 500 से ज्यादा ब्राह्मणों की हत्याएं हुईं- सतीश चंद्र
➡लखनऊ- प्रेस वार्ता में सपा प्रवक्ता राजीव राय का बयान, नेता के भेष में डिप्टी कमिश्नर घुसे थे-राजीव राय, डिप्टी कमिश्नर बेड रूम में घुस गए – राजीव राय, कोरोना काल में मैनें गरीबों की मदद की थी-राजीव, पुलिस के साथ मिलकर राशन वितरण किया-राजीव, ‘मलेशिया में फंसे बच्चों को स्पेशल प्लेन से बुलवाया’, लोगो की शायद मदद करना ही मेरा दोष था-राजीव राय
➡लखनऊ- यूपी में आज बीजेपी की जन विश्वास यात्राएं, 6 जगहों से बीजेपी की जन विश्वास यात्रा, मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अंबेडकरनगर में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गाजीपुर से स्मृति ईरानी,झांसी में राजनाथ सिंह, बलिया में सीएम शिवराज सिंह चौहान , बिजनौर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी।
➡गाजीपुर- जन विश्वास यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का संबोधन, सपा के गुंडे पुलिस को भी नहीं छोड़ते-स्मृति, कोरोना से दुनिया त्रस्त हुई- स्मृति ईरानी, कोरोना काल में हमने मदद की- स्मृति, गरीब के घर में मुफ्त राशन पहुंचाया-स्मृति, 19 महीने गरीब के घर मुफ्त राशन दिया-स्मृति, 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन दिया-स्मृति, मोदी सरकार ने मुफ्त वैक्सीन दी- स्मृति ईरानी, ‘130 करोड़ ज्यादा मुफ्त वैक्सीन डोज दे चुके हैं’, वैक्सीन पर सपा ने दुष्प्रचार किया- स्मृति ईरानी, सपा ने वैक्सीन को मोदी की वैक्सीन बताया-स्मृति, सपा के लोगों ने वैक्सीन पर गलत प्रचार किया-स्मृति, ‘विपदा की घड़ी में कवच बनकर खड़ी रही मोदी सरकार’, राहुल और प्रियंका गांधी पर स्मृति का हमला, पहले 5 साल में एक बार आते थे- स्मृति ईरानी, अब ढाई साल में ढाई घंटे के लिए आते हैं-स्मृति
➡झांसी- जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ कार्यक्रम, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन, झांसी वीर भूमि पर आने का सौभाग्य- राजनाथ, आज दुनिया भारत की ओर देखती है- राजनाथ, ‘भारत जब बोलता है तो दुनिय़ा गौर से सुनती है’, जो बोला वो करके दिखाया है- राजनाथ सिंह, ‘प्राण जाए पर वचन न जाए ये हमारा संकल्प’, अनु. 370 को घोषणा पत्र में रखते थे- राजनाथ, जम्मू कश्मीर से अनु.370 को खत्म किया-सिंह, ‘अनु 370 को चुटकी बजाकर समाप्त कर दिया’, ‘अयोध्या में आज श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा’, ‘हम आंखों में धूल झोंककर राजनीति नहीं करते’, ‘हम भारत की विरासत को भी संभाल कर रखते हैं’
➡अंबेडकरनगर- बीजेपी का जन विश्वास यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन, नड्डा ने अवधी में लोगों का अभिवादन किया, अवध की धरती पर आने का सौभाग्य-नड्डा, जन विश्वास यात्रा लोगों तक पहुंचेगी- नड्डा, यात्रा लोगों का विश्वास हासिल करेगी-नड्डा, सरकार का किए कामों को बताएगी यात्रा-नड्डा, ‘लोगों तक अपना रिपोर्ट कार्ड पहुंचाएगी यात्रा’, विपक्ष की पार्टियां परिवारवाद से भरीं- नड्डा,
‘अन्य पार्टियां वोटबैंक की राजनीति करती हैं’, बीजेपी सबका साथ सबका विकास करती है-नड्डा, बीजेपी है तो सम्मान,सुरक्षा,विश्वास है- नड्डा, अन्य दलों में न सोच है न मानसिकता है-नड्डा, परिवारवाद से देश की राजनीति ग्रसित है- नड्डा, ‘उत्तर से दक्षिण तक हर पार्टी में परिवारवाद हावी’, भाजपा जातिवाद-परिवारवाद से अलग है- नड्डा, ये नई सपा नहीं है वही सपा है- जेपी नड्डा, सपा सरकार दंगों का साथ देती थी – जेपी नड्डा, उनका माफियाराज हमारा सबका विकास- नड्डा, ‘पिछली सरकार आतंकियों के केस वापस लेती थी’, पिछली सरकार के लोग भक्षक थे- जेपी नड्डा, योगी की ईमानदार और दमदार सरकार है-नड्डा, हम सत्ता में उपभोग करने के लिए नहीं आए-नड्डा, ‘हम भारत को और यूपी को मजबूत करने आए हैं।’
➡मथुरा- ब्रज का कण-कण श्रीकृष्ण की लीलाओं का साक्षी-CM, 5 साल में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ- सीएम, आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है- सीएम योगी, आज देश क्रांतिकारियों को याद कर रहा- सीएम, बीजेपी के लिए देश ही परिवार है- सीएम योगी, विपक्ष के लिए केवल अपने ही उनका परिवार-CM
➡मथुरा- आज माफिया-अपराधियों का पलायन हो रहा-CM, यूपी से अपराधियों का पलायन हुआ-सीएम योगी, सरकार के लिए जनता ही परिवार है-सीएम योगी, गंगा एक्सप्रेस-वे विकास की रीढ़ बनेगा-CM, ‘देश को फ्री वैक्सीन दी, विपक्ष को अच्छा नहीं लगा’, हमने जो कहा वो करके दिखाया – सीएम योगी, गरीबों को उनका हक दिया- सीएम योगी
➡रायबरेली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का संबोधन, यूपी सरकार में महिलाओं का शोषण-प्रियंका,. आपको हम केवल समझा सकते हैं- प्रियंका, आप अपनी शक्ति को पहचानो-प्रियंका गांधी, ‘हमने महिलाओं के लिए घोषणा पत्र बनाया है’, हम महिलाओं का सशक्त बनाना चाहते-प्रियंका, ‘देश की आधी आबादी को सीरियस लेना चाहिए’, ‘राजनीति में महिलाओं को गंभीरता से लेने की जरूरत’, ‘महिलाएं एकजुट हो जाएं तो देश की राजनीति बदल देंगी’, लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति ‘वोट’ है- प्रियंका गांधी, हमें अपने भविष्य,विकास की राजनीति चाहिए-प्रियंका
➡हरदोई- ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कछौना के बालामऊ सीतापुर की घटना।
➡अम्बेडकरनगर- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे अंबेडकरनगर, जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे नड्डा।
➡मुरादाबाद- लापता रेलवे कर्मी का भूसे के ढेर में मिला शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुरादाबाद के थाना मुंडा पांडे की घटना।
➡अयोध्या- महंत नृत्य गोपाल दास पहुंचे रामलला के मंदिर, रामलला के दर्शन-पूजन कर परिसर का निरीक्षण किया, लभगग 16 महीने बाद पहुंचे रामजन्मभूमि परिसर।
➡अम्बेडकरनगर- भाजपा ने अपना थीम सॉन्ग लांच किया, जन विश्वास यात्रा के लिए लांच हुआ सॉन्ग, ‘फिर से आइयेहें बीजेपी’ सांग लांच किया गया।
➡मथुरा- सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे मथुरा, सीएम योगी ने भगवान श्रीकृष्ण के किए दर्शन, जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना।
➡मथुरा- रामलीला ग्राउंड के पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, मंत्रियों और स्थानीय नेताओं ने किया स्वागत, जन विश्वास यात्रा को रवाना करेंगे सीएम योगी।
➡मथुरा- जन विश्वास यात्रा का शुभारम्भ कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, सीएम के रूप में 19वीं बार मथुरा आया हूं- CM, ‘भगवान श्री कृष्ण की धरती पर आना सौभाग्य’, भगवान श्री कृष्ण की धरती को नमन- सीएम
➡आगरा- कंपू मुर्गी फार्म के कर्मचारी से 5 लाख की लूट , पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, बाइक सवारों बदमाशों पर लूट का आरोप, उज्जैन के एक युवक से 2.5 लाख बरामद, मलपुरा के जखोदा पुल का मामला।
➡गाजीपुर- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची गाजीपुर, जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगी, जन विश्वास यात्रा को रवाना करेंगी स्मृति।
➡गाजीपुर- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची गाजीपुर, जनसभा को संबोधित करेंगी स्मृति ईरानी, बीजेपी जन विश्वास यात्रा को करेंगी रवाना, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी मौजूद।
➡अम्बेडकरनगर- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे अम्बेडकरनगर, जेपी नड्डा जनसभा को करेंगे संबोधित, जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना।
➡जौनपुर- पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से बाइक,कट्टा और कारतूस बरामद।
➡मैनपुरी- हिस्ट्रीशीटर पृथ्वी सिंह की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई, 15 करोड़ की संपत्ति को किया कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई, लूट, हत्या, अपहरण के 15 से अधिक मामले हैं दर्ज, जिलाधिकारी के आदेश पर की गई कार्रवाई, मौके पर कई थानों का पुलिस फोर्स तैनात, मैनपुरी हरचंदपुर गांव का निवासी है हिस्ट्रीशीट।
➡मेरठ- कांग्रेस की फिटनेस मैराथन दौड़ में हंगामा, प्रतिभागी लड़कियों ने चीटिंग का लगाया आरोप, हंगामे के चलते मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम का मामला।
➡आगरा- डॉक्टरों की दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस काआयोजन, देश के कई शहरों के डॉक्टरों ने लिया भाग, बच्चो में बढ़ती हुई बीमारी पर हुआ मंथन, ऑनलाइन क्लास से बच्चे में डिप्रेशन- अरुण जैन, कोविड के बाद बच्चों के बर्ताव में हुआ बदलाव- अरुण जैन।
➡झांसी- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का झांसी दौरा, जनसभा स्थल पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी की जन विश्वास यात्रा को करेंगे रवाना, पॉलिटेक्निक मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित।
➡प्रयागराज- मिनी ट्रक ने बच्ची को कुचला, हादसे में बच्ची की दर्दनाक मौत, परिजनों ने काम बंद कर किया प्रदर्शन, मुआवजा और कार्रवाई की कर रहे मांग, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शिवकुटी के गोविंदपुर का मामला।
➡अलीगढ़- कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ में किसानों का प्रदर्शन, उद्घाटन द्वार पर बैठे किसानों ने लगाए नारे, बन्नादेवी थाने के नुमाइश ग्राउंड का मामला।
➡बिजनौर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, ‘बिजनौर से जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ हुआ’, गठबंधन माफियाओं का गठबंधन है-केशव, बिजनौर में गठबंधन प्रत्याशी का खाता नहीं खुलेगा- केशव, गुंडे, बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा-केशव
➡कन्नौज- मुर्गा व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने लूटा, तमंचे के बल पर व्यापारी से 2.20 लाख लूटे, पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को दी सूचना, सौरिख थाने के सरोजनी नगर का मामला।
➡प्रतापगढ़- कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल पहुंचे प्रतापगढ़ , प्रत्याशी डॉ नीरज त्रिपाठी के लिए मांगा समर्थन, हार्दिक पटेल ने भाजपा पर जमकर बोला हमला, भाजपा धर्म-जाति की राजनीति करती है- पटेल, हत्या-लूट-बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ी- पटेल, ‘सरकार बनी तो किसानों का कर्जा माफ होगा’
➡बिजनौर- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान, जन विश्वास यात्रा के शुभारंभ के लिए बिजनौर आया हूं-गडकरी, मैं पहली बार इस पवित्र धरती पर मैं आया हूं- गडकरी, इस धरती का इतिहास महाभारत से जुड़ा हुआ है- गडकरी, महात्मा विदुर की धरती है बिजनौर-गडकरी, मैं जनता का हाथ जोड़कर अभिनंदन करता हूं- गडकरी, सरकार चुनने का काम जनता को करना है- गडकरी, देश का किसान अन्नदाता नहीं ऊर्जा दाता बनेगा-गडकरी
➡ललितपुर- बेसमेंट निर्माण के दौरान गिरा पड़ोसी का घर, मलवे में आधा दर्जन मजदूर दबे, 3 की हालत गंभीर, घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, सदर कोतवाली के कटरा बाजार की घटना।
➡बरेली- सिपाही सुरकेश को गोली मारने का मामला, पुलिस की जांच में फर्जी निकला मामला, विरोधियों को फंसाने की रची थी साजिश, दूसरे पक्ष ने सिपाही पर दर्ज कराया था केस, सिपाही पर कई थानों में दर्ज है 1 दर्जन केस, वर्तमान में चंदौली में तैनात है सिपाही सुरकेश, भमोरा थाना क्षेत्र के सरदार नगर की घटना।
➡बलरामपुर- सपा नेताओं के घर पर IT रेड का मामला, आईडी रेड पर बोले सपा नेता एसपी यादव, इनकम टैक्स,CBI का हो रहा दुरुपयोग-एसपी, ‘भाजपा का ट्रम्प कार्ड बनी आईटी, CBI टीम’, ‘बंगाल की तरह यूपी में होगा BJP का सफाया’, मुंह तोड़ जवाब देगी यूपी की जनता-एसपी
➡औरैया- दबंगों ने पीड़ित के घर का गेट गिराया, पुलिस ने पीड़ित परिवार को थाने में बंद किया, बीजेपी नेताओं ने अजीतमल कोतवाली घेरी, विहिप, हिन्दू युवा वाहिनी, भाजपा नेता मौजूद, पुलिस के खिलाफ कोतवाली में नारेबाजी की।
➡बिजनौर- बीजेपी की जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया रवाना, जन विश्वास यात्रा को दिखाई हरी झंडी, डिप्टी सीएम केशव मौर्या भी रहे मौजूद।
➡आगरा- खनन माफियाओं से पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में 2 खनन माफिया अरेस्ट, पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास, पुलिस ने आरोपियों से हथियार बरामद किया, इरादतनगर के सूरज पूरा पुलिया का मामला।
➡मुरादाबाद- लापता युवक का जंगल में मिला शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, भोजपुर के देवीपुरा मड़ैया की घटना।
➡बिजनौर- बीजेपी की जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी शामिल, बिजनौर से जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ, चांदपुर के गुलाब सिंह कॉलेज में जन सभा।