मुन्ना कुमार राउत को बिहार कि कार्यशैली को देख दिल्ली मे किया सम्मानित। दिल्ली कि भारतीय वाल्मीकी धर्म समाज ने मुन्ना कुमार राउत को बिहार मे मेहतर /वाल्मीकी कि नि:स्वार्थ कार्यशैली को देख दिल्ली मे राष्ट्रीय कार्यकारिणी कार्यक्रम मे आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे भारत देश के कौने-कौने से आए वाल्मीकी समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता स्वामी चन्द्र पाल अनारे एवं संचालक वीर श्रेष्ठ नरेश धीगान ने किया। कार्यक्रम मे मुन्ना कुमार राउत के साथ संजय कुमार गांधी एवं प्रिंस कुमार राउत ने भी सामिल हुए। कार्यक्रम मे मुन्ना कुमार राउत ने कहा कि बिहार मे अखिल भारतीय मेहतर समाज के संस्थापक दिलीप राउत जी के द्वारा मेहतर/वाल्मीकी का प्रतिनिधित्व को लेकर लगातार मांग मांगा जा रहा है ताकि बिहार का भी मेहतर समाज चौमुखि विकास से जुङ सके। अखिल भारतीय मेहतर समाज अपनी कार्यशैली से भारत के 14 देशों मे अपने मेहतर समाज का प्रचम लहराने मे कामयाब हैं।हमारे संगठन के संस्थापक दिलीप राउत जी मेहतर समाज का एकत्रित करने मे दिन-रात लगे रहतें हैं। भारतीय वाल्मीकी धर्म समाज के द्वारा मेहतर/वाल्मीकी समाज के छात्र/छात्रायों को वल्ड क्लासेज एजुकेशन मिलें इसके लिए राजधानी दिल्ली में वल्ड वाल्मीकी संशोधन केन्द्र भवन बनाने का निर्णय काबालिय तरिफ है। इसके लिए अखिल भारतीय मेहतर समाज आपका आभार एवं धन्यवाद करता है। यह भवन बिहार मे भी हो इसके लिए मैं संकल्पित रहूंगा। कार्यक्रम मे भाङी संख्या मे मेहतर /वाल्मीकी समाज के लोग उपस्तिथ रहें।