जानकारी में रहे कि पिछले माह बीकानेर में सीएए और एनआरसी के विरोध में सर्वसमाज की ओर से निकाले गये जुलुस और कलक्टरी पर प्रदर्शन के बाद कुछ फितरती तत्वों ने माहौल बिगाडऩे की नियत से केईएम रोड़ पर उत्पात मचाया था,इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने माहौल बिगाडऩे वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये है। इसके अलावा माहौल की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल किसी भी संगठन को धरने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा रही है। शहरभर के संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है,शांति समितियों के प्रतिनिधियों को विशेष दिशा निर्देश दिये गये है। सतकर्ता के चलते पुलिस अधीक्षक ने भी जिले के सभी थाना प्रभारी और साइबर सेल को सतकर्ता बरनते के निर्देश दिये है इसके साथ ही आगामी माह होली के त्यौहार को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।

