बीकानेर। दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद बीकानेर में भी अलर्ट घोषित किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि दिल्ली में भड़के हालातों को देखते हुए बीकानेर में सतर्कता बरती जा रही है। सभी थाना प्रभारियों को इलाकों में निगरानी रखने तथा थानों में शांति समितियों की मिटिंगे आयोजित कर शहर के संवेदनशील इलाकों में गश्त बढाने के निर्देश दिये गये है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व धार्मिक स्थालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। वहीं प्रशासन के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सुरक्षा के बंदोबश्त किए गए हैं। ताजा हालातों में माहौल बिगाडऩे वालों को चिन्हित कर उन पर कड़ी निगरान रखने और सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट करने वालों और भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

जानकारी में रहे कि पिछले माह बीकानेर में सीएए और एनआरसी के विरोध में सर्वसमाज की ओर से निकाले गये जुलुस और कलक्टरी पर प्रदर्शन के बाद कुछ फितरती तत्वों ने माहौल बिगाडऩे की नियत से केईएम रोड़ पर उत्पात मचाया था,इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने माहौल बिगाडऩे वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये है। इसके अलावा माहौल की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल किसी भी संगठन को धरने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा रही है। शहरभर के संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है,शांति समितियों के प्रतिनिधियों को विशेष दिशा निर्देश दिये गये है। सतकर्ता के चलते पुलिस अधीक्षक ने भी जिले के सभी थाना प्रभारी और साइबर सेल को सतकर्ता बरनते के निर्देश दिये है इसके साथ ही आगामी माह होली के त्यौहार को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।