बीकानेर। देश की राजधानी दिल्ली की सत्ता के चुनावी मुकाबलें को लेकर बीकानेर के सट्टा बाजार में भी करोड़ो के दाव लग रहे है। सूत्रों के अनुसार सट्टा बाजार में इस बार आम आदमी पार्टी का पलड़ा भारी होने से बीकानेर के ज्यादात्तर सट्टोरिये बीजेपी पर दाव लगाने का हौंसला नहीं दिखा रहे है। बीकानेर का चुनावी सट्टा बाजार 70 सीटों वाली दिल्ली की सत्ता में आम आदमी पार्टी को 42-43 जीत आंकी जा रही है। बताया जाता है कि पिछले सप्ताह तक दिल्ली की सत्ता में भाजपा और आप को बराबरी पर आंका जा रहा था,लेकिन दिल्ली सीएम केजरीवाल की रैलियों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए सट्टा बाजार ने आप का पलड़ा भारी आकंना शुरू कर दिया है। हालांकि चुनावी सट्टा पूरी तरह गैर कानूनी है लेकिन चौंकानें वाली बात यह है कि बड़ी पार्टियों के चुनावी रणनीतिकार भी सट्टा बाजार से लगातर अपटेड लेते है। खबर है कि दिल्ली के पिछले विधानसभा चुनावों में भी बीकानेर के सट्टा बाजार के 300 करोड़ के दाव लगे थे। वहीं जानकारों का कहना है कि इस बार बीकानेर में सटोरियों के करीब १ हजार करोड़ रुपये दांव पर लगे हुए हैं।
राजनीति के जानकार की मानें तो सट्टा बाजार में लगने वाला अनुमान काफी सटीक होता है। इसके चलते सट्टे में काफी लोग काफी मोटा मुनाफा कमाते हैं। उन्होने बताया कि दशकभर पहले तो देश के सट्टा जगत में फलौदी के सट्टा बाजार की धाक थी,लेकिन पिछले पांच सालों में बीकानेर के सट्टा बाजार का नाम देशभर के टॉप टेन सट्टा बाजारों की श्रेणी में शुमार है। लोकसभा चुनावों में भी बीकानेर के सट्टा बाजार में 3 हजार करोड़ के सौदे हुए थे। बीकानेर में सट्टा बाजार के कई नामी सट्टोरियों के तार सट्टा जगत के अंतरर्राष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हुए है। इनमें गंगाशहर के शोलापुर सिडिंकेट का नाम तो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा है। शोलापुर सिडिंकेट के साथ हवाला कारोबारियों के तार भी जुड़े हुए है।
बीकानेर के एक एक सटोरिये ने बताया कि दिल्ली की सत्ता को लेकर हो रहे चुनाव के रिजल्ट के बारे में भविष्यवाणी आ चुकी है. उसके हिसाब से आम आदमी पार्टी की वापसी तय है जबकि जबकि भाजपा दूसरे नंबर पर रहेगी। आम आदमी पार्टी का 60 पैसे का भाव है जबकि बीजेपी1.60 रुपए,सटोरिये ने बताया कि अगर आप आम आदमी पार्टी की जीत पर एक रुपए का सट्टा लगाते हैं तो आपको उसके जीतने पर 1.25 रूपये मिलेंगे लेकिन भाजपा की जीत पर 2.25 रुपए। सटोरिये ने यह भी बताया है कि रेट खुल चुके हैं और ये हर रोज बदलते जाएंगे. 8 फरवरी तारीख को जब काउंटिंग होगी तब ये बंद हो जाएंगे।
*महानगरों तक फैला है नेटवर्क*
एक अन्य सटोरिये ने बताया कि बीकानेर के चुनावी सट्टोरियों का नेटवर्क दिल्ली,मुंबई,जयपुर जैसे बड़े शहरों तक फैला हुआ है. वे अब इंटरनेट और मोबाइल फोन के जरिये एक दूसरे से संपर्क करते रहते हैं. उसने यह भी बताया कि पुलिस से बचने के लिए वे अपने नंबर जल्दी-जल्दी बदलते रहते हैं। उन्होने बताया कि बीकानेर के कई सियासी नेताओं के तार पर सट्टोरियों के साथ जुड़े हुए है,इसलिये पुलिस इस मामले में हाथ नहीं डालती।