

विपक्ष को डराने के लिए CBI और ED का इस्तेमाल हो रहा : भाई वीरेंद्र
सत्ता पाने को भाजपा किसी भी हद तक गिर सकती है : ऋतु
नई दिल्ली : दिल्ली की आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत 21 जगहों पर CBI की छापेमारी पर राजद नेताओं ने सवाल खड़े किए है। वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र और प्रवक्ता ऋतु जायसवाल ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि विपक्ष को डराने के लिए CBI और ED का इस्तेमाल किया जा रहा है। CBI-ED से कोई डरने वाला नहीं है। बिहार के बाद अब केंद्र से भी भाजपा का जाना तय है। वहीं, राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि विपक्ष को दबाने के लिए CBI और ED का लगातार इस्तेमाल हो रहा है। CBI-ED से कोई डरने वाला नहीं है। देश में विपक्षी एकता और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जब सत्ता मिलती है तो कुछ काम नहीं करती और सत्ता से हटने के बाद अनर्गल प्रलाप करती है। उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वालों की राजनीति अब खत्म हो गई है। बिहार के बाद अब केंद्र से भी भाजपा को जाना निश्चित है। सभी समाजवादी नेता एक मंच पर जल्द जुटेंगे। राजद प्रवक्ता ऋतु जायसवाल ने भी कहा कि विपक्ष को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। सत्ता पाने के लिए भाजपा किसी भी हद तक गिर सकती है। उन्होंने भ्रष्ट नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि उनकी पार्टी में शामिल होते ही सारे पाप धुल जाते हैं। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि आपके पास कितना भी काला धन हो, जितने भी आपके ऊपर आरोप लगे हो; भाजपा में शामिल हो जाइये आपका काला धन सफ़ेद हो जाएगा और आपके सारे मामले खत्म हो जाएंगे। लेकिन विपक्ष में रहेंगे तो आपके खिलाफ CBI और ED की कार्रवाई होती रहेगी। बता दें कि दिल्ली की शराब नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत देश भर में 21 जगहों पर CBI की छापेमारी हुई। एक्साइज के डिप्टी कमिश्नर रहे आनंद तिवारी, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, कुलजीत सिंह, सुभाष रंजन के घर पर भी छापे पड़े। शराब नीति घोटाले के आरोप को लेकर CBI ने इन सभी पर FIR भी दर्ज की जा चुकी है।