नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों को अपना समर्थन देने और एक दिन का अनशन करने की बात कही है। केजरीवाल ने कहा कि किसानों ने कल एक दिन का उपवास रखने की अपील की है। मैं भी एक दिन का उपवास रखूंगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि मैं आप कार्यकर्ताओं, समर्थकों और जनता से अपील करता हूं कि वे किसानों के समर्थन में कल एक दिन का उपवास करें। मैं भी कल उपवास करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों को जानता हूं जो दिल से किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और उनके साथ हैं। ऐसे सब लोग अपने-अपने घरों में एक दिन का उपवास रखें। मैं देख रहा हूं कि कई दिनों से भाजपा के लोग किसानों को देशद्रोही कह रहे हैं।_
–क्या सेवानिवृत्त सेना के जवान, खिलाड़ी और डॉक्टर एंटी नेशनल हैं?
केजरीवाल आगे बोले कि बॉर्डर पर हजारों की संख्या में सेवानिवृत्त सेना के जवान जो वहां बैठे हैं, वह क्या देशद्रोही हैं? सैकड़ों खिलाड़ी जिन्होंने देश के लिए न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मेडल जीते वैसे कितने खिलाड़ी वहां किसानों के साथ बैठे हैं। अपने घरों से भी वो किसानों को दुआएं भेज रहे हैं। जो देश के लिए खेले थे और जीते थे वो सब क्या देशद्रोही हैं? केजरीवाल ने कहा कि कितने ही सिंगर बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं जो किसानों के बच्चे हैं। तो क्या वो देशद्रोही हैं? कितने ही डॉक्टरों ने किसानों को समर्थन दिया है तो क्या ये डॉक्टर भी एंटी-नेशनल हैं? बहुत बड़ा वकीलों का समूह जो किसानों को मिलने बॉर्डर पर गया था और उनका समर्थन कर रहा है तो क्या वो एंटी-नेशनल हैं? पूरे देश के व्यापारी भी किसानों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन से मुझे अपना अन्ना हजारे का आंदोलन याद आ गया है।
उस वक्त हमारे आंदोलन को बदनाम करने के लिए जैसे कांग्रेस सरकार रोज कोई न कोई साजिश रचती थी वैसे ही भाजपा सरकार किसानों के आंदोलन को बदनाम करने के लिए कर रही है। केजरीवाल ने आगे कहा कि कुछ लोगों से मैंने पूछा कि आपको किसान आंदोलन के बारे में क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि ये बिल बड़े खतरनाक हैं। इन बिलों में लिखा है कि अब कोई आदमी कितना भी अनाज जमाखोरी कर सकता है। इससे पहले जमाखोरी अपराध होती थी। सरकार जमाखोरी पर सीमा लगा देती थी और उससे ज्यादा कोई जमा कर नहीं रख सकता। लेकिन नए कृषि कानूनों के आने के बाद जमाखोरी पर कोई सीमा नहीं है। इस तरह जिसके पास ज्यादा पैसा है वो तो बड़ी मात्रा में जमाखोरी कर लेंगे। इससे तो महंगाई और बढ़ जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें लोगों ने बताया कि इस कानून में लिखा है कि एक साल में महंगाई जब तक दोगुनी नहीं हो जाती तब तक जमाखोरी करने में कोई परेशानी नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि इन कानूनों से हर किसी पर असर पड़ेगा। उन्होंने आखिर में कहा कि मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि इन तीनों कानूनों को रद्द किया जाए। एमएसपी पर चिंताएं दूर हों और सभी किसानों की मांग को पूरा किया जाए।