दिल्ली की जनता ने केजरीवाल के काम पर लगाई मोहर
हर्षित सैनी
रोहतक, 11 फरवरी। आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनाव में दर्ज ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी के हरियाणा के कार्यकर्त्ताओं ने गुलाल , ढोल व् लड्डू बांट कर अपनी प्रचंड जीत का जश्न मनाया। जीत को लेकर कार्यकर्त्ताओं में काफी उत्साह व जूनून है। कार्यकर्त्ताओं ने राहगीरों को लड्डू बाँट कर अपनी ख़ुशी हरियाणा की जनता के साथ सांझा की।
रोहतक लोकसभा अध्यक्ष अश्वनी दुल्हेड़ा ने बताया कि दिल्ली को जनता ने भाजपा की धर्म व जाति की राजनीति को सिरे से नकार दिया है। दिल्ली की जनता ने बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य के नाम पर वोट दी है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महाराज सिंह , विजेंदर अत्री, हरीश अत्री, मुनिपाल अत्री, कृष्णा राठी, बबिता, सिकन्दर बल्हारा, लोकेश सीवाईएसएस, डॉ. कंवरपाल , प्रवीन मुदगिल, अंकित कादयान, राजबीर वकील , देव साहू, पवन दांगी सहित पूरे जिले के कार्यकर्त्ता मौजूद थे।