-बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी ने वकील की कार को टक्कर मारी, इसके बाद विवाद बढ़ा
-फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात
फायरिंग में जख्मी विजय वर्मा समेत दो वकीलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया
नई दिल्ली/राजधानी के तीस हजारी कोर्ट परिसर में शनिवार को वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान गोली लगने से एक वकील जख्मी हो गया। दूसरे वकील को भी चोट लगी है। उन्हेंनजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कोर्ट के पार्किंग एरिया में एक वकील और पुलिस की गाड़ी टकराने पर विवाद बढ़ा। फायरिंग के बाद गुस्साए वकीलों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां भेजी गईं। इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है।
बार एसोसिएशन के सदस्य जय बिस्वाल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पुलिस बैन ने पार्किंग एरिया में वकील की गाड़ी में टक्कर मार दी। जब उसने पुलिस का सामना किया तो 6 पुलिसकर्मियों ने उसे अंदर ले जाकर मारपीट की। लोगों ने यह घटना देखकर और पुलिस बुला ली।
इसके बाद एसएचओ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। हमने इस बारे में हाईकोर्ट को बताया है। 6 जजों की टीम इस बात की जांच करने पहुंची, लेकिन उन्हें भी अंदर नहीं जाने दिया गया। जब जज लौटने लगे तो पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की।
जख्मी वकील अस्पताल में भर्ती, पुलिस का फायरिंग से इनकार
तीस हजारी कोर्ट के वकील कदम खर्ब ने एक न्यूज चैनल से कहा कि पुलिस हमारी सुरक्षा में तैनात रहती है, लेकिन आज उन्होंने वकीलों पर सीधे गोलियां चलाईं। गोली लगने के बाद जख्मीवकील विजय वर्मा को सेंट स्टीफनहॉस्पिटलमें भर्ती कराया गया है। वकील गोली चलाने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।हालांकि, पुलिस का कहना है कि विवाद के दौरानउन्होंने फायरिंग नहीं की।