-दिल्ली में फंसे मजदूरों का दर्द, योगी जी अपने बंदों को ला सकते हैं तो नीतीश जी क्यों नहीं।

बिहार(सुपौल)(ओम एक्सप्रेस ब्यूरों)-दिल्ली के सीलमपुर इलाके में फंसे सुपौल के करीब दो दर्जन मजदूरों ने एक भिडिओ सोसल मीडिया पर वायरल कर मदद की गुहार लगाई थी ,जारी भिडिओ में पीड़ित मजदूरों ने अपने क्षेत्र के निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव सहित मुख्यमंत्री से भी जल्द पहल करने की बात कही,और मदद नही करने पर सख्त तेवर भी दिखाए ,बाबजूद इसके किसी के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया।

जिसके बाद सुपौल युवा कोंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमरदीप कुमार ने लॉक डाऊन में फंसे मजदूरों तक राहत सामग्री पहुचाया है। बताया गया कि सोसल मीडिया पर भिडिओ देखने के बाद कोंग्रेस नेता द्वारा ये पहल किया गया है।इधर मजदूरों ने फिर एक भिडिओ जारी कर कहा जहां मदद करने वाले कोंग्रेस नेता का सुक्रिया अदा किया वहीं मुख्यमंत्री से ये भी कहा है कि जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी नाथ अपने राज्य के मजदूरों को मंगा सकता है तो विहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसी पहल क्यों नही करते ।साथ ही अल्टीमेटम दिया कि मदद नहीं कर सकते तो वोट के लिए भी उनके इलाके निर्मली विधान सभा वे लोग नहीं आएंगे।