एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा के बाद शराब के ठेकों पर जुटे लोग। कोई बोतलें तो कोई खरीदता दिखा पेटियां। आज रात से सोमवार सुबह तक लागू रहेगा
दिल्ली । कोरोना की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए सोमवार रात से एक सप्ताह का लॉकडाउन लगा दिया गया है। आज दोपहर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर इसकी घोषणा की। बस घोषणा होने की देर थी कि शराब के ठेकों पर देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। हर कोई इसी होड़ में लगा रहा कि किसी तरह जरूरत भर बोतलें मिल जाएं।
भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि कोविड नियम तो दूर, लोग सोशल डिस्टेंसिंग तक को भूल गए। कोरोना के इस रफ्तार के बावजूद ठेकों पर कोरोना के दिशानिर्देशों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। गोल मार्केट इलाके में तो भीड़ इतनी अधिक हो गई कि पुलिस को क्राउड मैनेजमेंट करना पड़ रहा है।
बता दें कि लॉकडाउन की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने बताया था कि आवश्यक सेवाएं, खाद्य और मेडिकल सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी। शादी-विवाह में 50 लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति होगी। इसके लिए अलग से पास दिए जाएंगे।
राजधानी में कोरोना की हालत पर उन्होंने कहा था कि एक लाख टेस्ट दिल्ली में रोज हो रहे हैं। कहा कि हमने टेस्ट और मौत के आंकड़ों को नहीं छुपाया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था कोलैप्स होने की कगार पर पहुंच गई है। अगर यह चरमरा गई तो बहुत बड़ी त्रासदी हो सकती है।