नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। चारों तरफ बेड और ऑक्सीजन के लिए भागमभाग हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां रोजाना संक्रमण अपने चरम पर है। लोग कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ रहे हैं। हालात इस कदर बिगड़ गए कि श्मशानों में जगह कम पड़ गई। शवों को जलाने के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है।

सराय काले खां ईलाके के हाल

दिल्ली के सराय काले खां के हालात कुछ और ही बया करते दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि यहां पर एक पार्क में अंतिम संस्कार के लिए तैयारियां की जा रही है। बकायदा अंतिम संस्कार के लिए चबूतरे चुने जा रहे हैं। आपको बता दें कि दिल्ली के सराय काले खां ईलाके में पहले से भी श्मशान है। लेकिन मौत का आंकड़ा इतना अधिक है कि लोगों को शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। इस संकट के दौर में सभी का समय से अंतिम संस्कार हो सके इसके लिए सरकार की ओर से पार्क में चिताओं को अग्नि देने की व्यवस्था की जा रही है।

अंतिम संस्कार के लिए बनाए जा रहे प्लेटफार्म

दिल्ली के सराय काले खां शवों को जलाने के लिए एक पार्क में प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यहां पर अब तक करीब 20 प्लेटफार्म बनाए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस पार्क में कुल 50 प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। इन्हें तैयार करने वाले ठेकेदार का कहना है कि श्मशान में जगह कम पड़ रही है। जिसकी वजह से इन्हें तैयार किया जा रहा है। ठेकेदार ने यहां के हालात बयां करते हुए कहा कि शवों के अधिक आ जाने से लकड़िया भी कम पड़ने लगी है। हालांकि कुछ लकडिया एमसीडी की ओर से मिल जाती है साथ कुछ अन्य लोग दे रहे हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है की देश की हालत और हालात ठीक नहीं है।