बिहार(सुपौल)ओमएक्सप्रेस-दिल्ली में सड़क दुर्घटना में जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूड़ा गांव निवासी डॉ.जयप्रकाश यादव की मौत से उनके पैतृक गांव में शोक का लहर दौड़ गया। गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ हैं।हालांकि समाचार प्रेषण तक मृतक का शव गांव नही पहुंचा है।ग्रामीण व परिजन शव का पहुचने का इंतजार कर रहे है।मृतक त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूड़ा गांव निवासी महेश्वरी यादव का बड़ा पुत्र व दिल्ली में डॉक्टर के पद पर कार्यरत डॉ.जेपी यादव का रविवार को ड्यूटी कर साइकिल से घर वापस आने के दौरान दिल्ली के महरौली के पास अरविंदो रोड़ स्थित पीटीसी चौक के समीप पीछे से वाहन के टक्कर मारने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार मृतक डॉ.जेपी मृदुभाषी व व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे।मालूम हो कि उनकी पत्नी डॉ.रश्मि यादव भी दिल्ली के ही किसी निजी अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट के पद पर पद स्थापित है।

मृतक डॉ.जेपी कोे दो संतानों में बड़ी पुत्री 15 वर्षीय रिक्तिका एवं दूसरे पुत्र क्षितिज कुमार 13 वर्ष है। जैसे ही डॉ.जेपी के दिल्ली में सड़क दुर्घटना के दौरान मौत की खबर आई कि ग्रामीण समेत पूरे आस पड़ोस के शुभचिंतक में कोहराम मचा गया। मालूम हो कि डॉ जेपी के पिता माहेश्वरी यादव एवं मां का रो रो कर बुरा हाल है आपने होनहार पुत्र की मौत की खबर सुन कर बार बार अचेत हो रहे थे। वही मृत डॉ.जेपी के छोटे भाई ई. सुभाष यादव कोलकाता के सिलचर में इओएफेस के पद पर नियुक्त है। सूचना मिलने पर घर आ रहे है।