दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में हिंसा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री कैलाश गहलोत और दूसरे अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में प्रभावित इलाकों को राहत सामग्री मुहैया कराने का फैसला लिया गया।
दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल उत्तर-पूर्वी दिल्ली DCP ऑफिस पहुंचीं।उन्होंने कहा ‘हम हिंसा प्रभावित इलाकों के अंदर जाना चाहते हैं क्योंकि मैं देखना चाहती हूं कि महिलाओं के साथ क्या हो रहा है।हम सब बहुत ही चिंतित हैं। मैं वहां ग्राउंड जीरो पर जाना चाहती हूं।’
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन: ये बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारतीय वायुसेना की मदद से कल हमने चीन को 15 टन चिकित्सा राहत के लिए सामान भेजा, जो सफलतापूर्वक वहां पहुंचा दिया
गया।
यूपी: चौकी इंचार्ज जफरपुर थाना अलीनगर, जसवंत सिंह अभी अभी ACO वाराणसी टीम ने 10,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरिफ्तार किया। उप निरीक्षक,धारा 392 को मौजूद रखे जाने बावत पैसे की डिमांड कर रहा था। उक्त जानकारी एसएसपी राजीव मल्होत्रा ने दी।