रिपोर्ट – अनमोल कुमार
राहुल प्रियंका गांधी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हरियाणा व मध्य प्रदेश प्रभारी सुनील अरोड़ा ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। सुनील अरोड़ा ने कहा कि आज मैं अपने देश की जनता को देखता हु तो बहुत परेशानी होती हैं। भारत देश का हर वर्ग आज खून के आंसू रो रहा हैं। मोदी सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार और अत्याचार करने वालो के अच्छे दिन चल रहे हैं। राजधानी दिल्ली में एक मासूम से बलात्कार हो जाता हैं और देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को मानो साँप सूंघ जाता हैं । उनके पास पीडित परिवार को सांत्वना देने के लिए दो शब्द नहीं होते हैं। ओलंपिक में देश के नौजवान मैडल जीतते हैं पर उनका सारा श्रेय मोदी जी अपने बड़ें – बडे़ विज्ञापन छपवाकर श्रेय ले जाते है पर जब एक मासूम बेटी पर अत्याचार होता हैं तो उसपर एक दम चुप्पी साध लेते हैं। फ्री देने के नाम पर लोगों को गला-सड़ा अनाज दे रहे हैं । गरीबो को फ्री गैस कनेक्शन जैसी योेजना बताकर गरीबो की भावनाओं से खेल रहे हैं।
सुनील अरोड़ा ने कहा कि भाजपा ने देश में तानाशाही का वह माहौल बना दिया हैं कि आज आज देश का बेरोजगार युवा अपने हक की आवाज उठाता हैं तो उस पर लाठियां बरसाई जाती हैं। चुनावो में सांप्रदायिकता लाने के लिए मोदी सरकार अपने ही गुंडो से भडकाऊं भाषण दिला कर हिदुस्तान को बांटने की गन्दी राजनीती करती हैं। सुनील अरोड़ा ने कहा कि राहुल प्रियंका गाँधी सेना हिंदुस्तान को बांटने की मोदी सरकार की सोच को कभी कामयाब नहीं होने देगी और महात्मा गांधी जी की विचारधारा पर चलते हुए कांग्रेस को मजबूती के साथ सत्ता में वापस लेकर आएगी ।