जयपुर |दिव्यांग रोजगार कोष के द्वारा आनंद विहार रेलवे कॉलोनी, जगतपुरा, जयपुर में दिव्यांग जन को आज श्री श्याम धन सेवा संस्था (रजि) तत्वाधान
में गौमय उत्पाद केंद्र का रविवार 16 फरवरी को शुभारंभ माननीय श्रीमान सुनील शर्मा , पुलिस उप अधीक्षक के कर कमलों द्वारा किया गया l
संस्था अध्यक्ष राहुल मेघवंशी ने बताया कि इस प्रकल्प का उद्देश्य दिव्यांग जनों को रोजगार उपलब्ध करवा कर उनको आत्मनिर्भर बनाना। गायत्री परिवार की ओर से हमारी दिव्यांग बहन व माता दुर्गा देवी जी ने गायत्री हवन किया। लगभग 60, 65 दिव्यांग साथियों आकर शोभा बढ़ाई।

