– एक मुस्कान दिव्यांग के नाम संस्था द्वारा रविवार, 2 जयपुर /फरवरी 2020 को भारतीय समाज कल्याण परिषद, हीरा पथ, मानसरोवर में संस्था के स्थापना दिवस पर निम्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। *राहुल मेघवंशी* ने संवाददाता को बताया की राजस्थान में पहली बार दिव्यांगों द्वारा *चिकित्सा शिविर, ब्लड डोनेशन कैंप, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नि:शुल्क ई-रिक्शा यात्रा और रोजगार संबंधी चर्चा* यह एक अनूठा और सराहनीय कार्य रहा है

। लगभग 180 लोगों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया और 19 यूनिट ब्लड डोनेशन कर दिव्यांगजनों ने समाज को एक संदेश देखकर और समाज की उन्नति के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ कन्हैया लाल जी मीणा, सांगानेर जनसेवक श्री पुष्पेंद्र भारद्वाज जी, जयपुर ग्रामीण पुलिस उप अधीक्षक श्री सुनील शर्मा जी, कवि सुहैल हाशमी व और बहुत से पधारे अतिथि गण न प्रोग्राम का शुभारंभ किया और अपने अपने शब्दों से दिव्यांगों के बारे में अपने व्यक्तित्व व हाकित से दिव्यांगों को नवाजा और हमेशा उन्नति की ओर हौसला बढ़ाया साथ ही कवि द्वारा अपने शब्दों से दिव्यांगों तक संदेश पहुंचाया।

साथ ही कई छोटे बच्चे और बड़े बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम का आनंद लिया। संस्था के संयोजक ने कहा कि कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा गिरिराज शर्मा, सुरेश सिंह, राहुल मेघवंशी और सभी साथियो ने मिलकर सफल किया है, चिकित्सा कैंप में श्रीमान महेश गुप्ता जी वे डॉक्टर नेहा गोयल जी ने पूरे चिकित्सा शिविर का सफलतापूर्वक प्रोग्राम की रूपरेखा दी। यह राजस्थान का अपने आप में अनूठा कार्यक्रम रहा है। पधारे हुए सभी अतिथिगण को तहदिल से सभी को धन्यवाद प्रधान करते हैं।