-रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने किया रक्तदान
– रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र तथा हेलमेट देकर किया गया सम्मानित l
शमसाबाद ।जिंदगी वही जो दूसरों के काम आए , इसे रक्तदान शिविर में पहुंचे लोगों ने रक्तदान कर चरितार्थ किया. अब रक्त के अभाव में किसी जरूरतमंद की जान नहीं जाएगी. गरीब, निराश्रित और जिनके पास रक्तदान करने के लिए डोनर नहीं होते, उन्हें समय से खून मिल सके, इसके लिए कर्मा संगठन और चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
गुरुवार को कर्मा संगठन तथा चैरिटेबल ब्लड बैंक के तत्वावधान में शमसाबाद के दीक्षित कोल्ड स्टोर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया. रक्तदान करने का जज्बा सुबह दस बजे से ही देखने को मिला. रक्तदान शिविर शुरू होते ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काफी संख्या में रक्तदाता पहुंचने लगे. डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ की मौजूदगी में रक्तदाता के फार्म भरवाने और रक्तदान से पहले की प्रक्रियाएं पूरी की गई. जिसके बाद रक्तदान कराया गया. रक्तदान से पहले चेकअप में स्वस्थ मिलने पर ही रक्तदान कराया गया. शिविर शाम चार बजे तक चला. रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह, हेलमेट भेंट कर सम्मानित किया गया।
– स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार कर सकता है रक्तदान
रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची रूपाली दीक्षित ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति साल में तीन से चार बार रक्तदान कर सकता है. रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती. रक्तदान करने से किसी की जान बचाई जा सकती है. एक यूनिट ब्लड से तीन जरूरतमंदों को जिंदगी मिल सकती है. एक यूनिट में कंपोनेंट में ब्लड, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा प्राप्त होगा. रक्तदान के बाद लोगों को जूस, फल आदि दिए गए. इस दौरान कोरोना काल को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया ।
-ये रहे उपस्थित
रक्तदान शिविर में समाजसेवी रूपाली दीक्षित, कर्मा संगठन के अध्यक्ष शिवा वशिष्ठ, गुंजन शर्मा, श्रीकांत उदैनिया, अजय शर्मा, गुलशन, चैरिटेबल ब्लड बैंक के डायरेक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर श्रुति, डॉ आर के गुप्ता, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।