मुख्य अतिथि होंगे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा होंगे व अध्यक्षता करेंगे चौ. बीरेन्द्र सिंह
हर्षित सैनी
रोहतक, 8 जनवरी। गांव बोहर के नांदल भवन में आज दीनबन्धु सर छोटूराम की 75वीं पुण्यतिथि व अमर शहीद राजा नाहर सिंह का 162वां बलिदान दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा होंगे। जबकि अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह करेंगे।
यह जानकारी देते हुए समारोह के आयोजक राजबीर राज्याण ने बताया कि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में सांसद महन्त बालक नाथ योगी, सांसद डॉ. बृजेन्द्र सिंह, दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान, महम विधायक बलराज कुंडू, गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी आदि शिरकत करेंगे।
मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. योगानंद शास्त्री व पूर्व डीजीपी महेन्द्र सिंह मलिक, जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष एच.पी. सिंह परिवार व राज्य बाल कल्याण परिषद् के महासचिव कृष्ण ढुल, भाजपा नेता सतीश नांदल मौजूद रहेंगे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि देश के जानी-मानी हस्तियों को सर छोटूराम गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। जिनमें कॉमनवेल्थ व एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता बॉक्सर अमित पंघाल, मदवि के खेल निदेशक डॉ. देवेन्द्र ढुल, वीर चक्र विजेता कमांडर इन्द्र सिंह मलिक, प्रसिद्ध रंगकर्मी रघुवेन्द्र मलिक, प्रगतिशील किसान फूल कुमार ग्रेवाल, शिक्षाविद् डॉ. सरिता नांदल, लेखन विशेषज्ञ ओमप्रकाश सिवाच शामिल हैं।
श्रद्धांजलि सभा में जाखड़ हस्पताल व अष्टांग आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व लोकहित संस्था की तरफ से एक विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा। जिसमें युवा वर्ग बढ़-चढ़ कर भाग लेकर अपने महापुरूषों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।